Top News of the Days अब तक की बड़ी खबरें........
Top News of the Days अब तक की बड़ी खबरें........
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की कार्रवाई, गोंडा CMO कार्यालय ने तैनात बाबू निलंबित, बाबू पर घूसखोरी का लगा था आरोप, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने लिया था संज्ञान , एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा था, वरिष्ठ लिपिक धर्मेश कुमार राय निलंबित हुआ.
➡लखनऊ- लोकदल अध्यक्ष सुनील सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला,बीजेपी सिर्फ EVM की वजह से चुनाव जीतती है- सुनील ,इस बार ईवीएम हटाओ देश बचाओ- सुनील सिंह ,हम तन मन से इण्डिया गठबंधन के साथ है- सुनील , इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे-सुनील सिंह, जयंत चौधरी की पार्टी नकली लोकदल है- सुनील सिंह, चौधरी चरण सिंह के नाम को जयंत बदनाम कर रहे-सुनील.
➡लखनऊ- 6 पुलिस अधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव, अनूप कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक अमेठी बने, अविनाश पांडे पुलिस अधीक्षक पीलीभीत बने, इलामारन पुलिस अधीक्षक मऊ बनाए गए, अतुल शर्मा द्वितीय डीसीपी आगरा बनाए गए, सुनीता सिंह सेनानायक 34वीं वाहिनी PAC कानपुर, रवि कुमार सेनानायक 11वीं वाहिनी PAC सीतापुर.
➡लखनऊ- परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह का बयान, चुनाव में निगम की अच्छी बसें देने के निर्देश दिए, चुनाव में लगाने वाली बसों की फिटनेस की जांच हो, आवश्यकता हो तो एडवान्स फिटनेस कराए-दयाशंकर, किसी भी दशा में अनफिट बसें न भेजी जाए-दयाशंकर, ऑफरोड बसों को तत्काल ऑनरोड किया जाए-दयाशंकर,
➡आगरा - वन विभाग की टीम पर हमले में आया नया मोड़, बासौनी पुलिस ने करा दी आगरा पुलिस की फजीहत,दारोगा और शिकारी युवकों का ऑडियो हुआ वायरल , अधिकारियों को खुश करने के लिए भेजे थे शिकारी, दारोगा के कहने पर मछली पकड़ने गए थे युवक, कांटे वाली फांस लो,रेंज वालों को मैं देख लूंगा-दारोगा,सब लोग रहेंगे थाने पर तुम्हे ही बनानी है- दारोगा , वन विभाग की टीम पर शिकारियों ने किया था हमला, पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को भेजा है जेल, ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस पर उठे सवाल,वायरल ऑडियो की जांच करने में जुटी पुलिस , आगरा के बासौंनी थाना क्षेत्र का मामला.
➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि,शाही ईदगाह मामले में कल होगी सुनवाई,सिविल वाद की पोषणीयता मामले में HC में होगी सुनवाई , जमीन मंदिर ट्रस्ट के नाम दर्ज करने की मांग पर सुनवाई, ईदगाह की संपूर्ण जमीन मंदिर ट्रस्ट के नाम पर करने की मांग, 11.30 बजे जस्टिस मयंक जैन की सिंगल बेंच में होगी सुनवाई, मथुरा कोर्ट में दाखिल 18 याचिकाओं पर एकसाथ सुनवाई .
➡अमरोहा- इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी के बेटे की निर्मम हत्या , हत्या कर गजरौला के जगंल में दबाया गया शव, अपहरण के बाद दोस्तों ने मांगी थी 6 करोड़ फिरौती, नोएडा पुलिस ने जंगल से शव को बरामद किया, दोस्तों के साथ पार्टी में हुआ था युवक का विवाद , लापता यश मित्तल के परिजनों में थाने दी थी तहरीर, नोएडा की वेनेट विवि में BBA का छात्र था यश मित्तल , नोएडा पुलिस ने कई आरोपियों को हिरासत में लिया, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गजरौला थाना क्षेत्र के जंगल से बरामद हुआ शव
➡लखीमपुर- CHC डॉक्टर कोमल साहा की अगुवाई में कार्यक्रम, डॉ.कोमल साहा की अगुवाई में जागरूकता कार्यक्रम, दुर्लभ बीमारी सिकल सेल एनीमिया को लेकर अभियान, थारू जनजाति में सिकल सेल एनीमिया के मरीज है, जागरूकता शिविर में जांच के लिए ब्लड सैंपलिंग की , थारू इलाके चंदन चौकी के बरबटा में शिविर का आयोजन.
➡मैनपुरी- बुजुर्ग महिला के साथ दबंगों ने की मारपीट, प्रधान के चहेते कर रहे महिला की जमीन पर कब्जा, बुजुर्ग महिला के विरोध करने पर दबंगों ने पीटा, महिला ने प्रधान पर कब्जा करवाने का लगाया आरोप, थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव परिगवा का है मामला.
➡सुल्तानपुर- मामूली विवाद में अराजक तत्वों ने सिपाही को पीटा, आधा दर्जन अराजकतत्वों ने सिपाही की पिटाई की, घायल सिपाही ने पिटाई में शामिल व्यक्ति को पकड़ा, नगर कोतवाली के जिला पंचायत परिसर का मामला.
➡औरैया- युवक ने अपने ससुर पर लगाया गंभीर आरोप, पत्नी को बंधक बनाकर रखने का लगाया आरोप, दिबियापुर थाने के अंदर मंदिर में दोनों ने शादी की थी, विवाह के चलते लड़की के पिता नाराज चल रहे थे, युवक ने पुलिस अधीक्षक से मदद की लगाई गुहार, ससुर मुझे गांव में भी घुसने नहीं दे रहे हैं-युवक, सहायल थाना क्षेत्र के भभोखर गांव का मामला.
➡कन्नौज - ऑटो चालक और बाइक चालक के बीच मारपीट, ऑटो से टक्कर लगने पर हुआ था विवाद, बीच सड़क दोनों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, तिर्वा कस्बे के ठठिया चौराहे का वायरल वीडियो.
➡सहारनपुर - दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को हुई सजा, कोर्ट ने अभियुक्त को 20 साल की सजा सुनाई, अभियुक्त पर 25 हजार का अर्थदंड भी लगाया, अपर जिला जज न.15 द्वारा सुनाई गई सजा, थाना सदर बाजार में दर्ज किया गया था मुकदमा.
➡झारखंड- झारखंड के जामताड़ा में दर्दनाक हादसा,ट्रेन की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत ,अंग एक्सप्रेस में आग लगने की थी सूचना ,यात्री अंग एक्सप्रेस ट्रेन से कूदे, हादसा , यात्रियों के ऊपर से गुजरी झाझा-आसनसोल ट्रेन
➡फिरोजाबाद- प्राइवेट अस्पताल में महिला की हुई मौत , महिला की डिलीवरी के दौरान हुई मौत, घटना के बाद स्टाफ मौके से हुआ फरार , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, थाना टूण्डला चौराहे पर है प्राइवेट अस्पताल
➡दिल्ली- चुनाव आयोग का 2 दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरा, 29 फरवरी,1 मार्च को चुनाव आयोग करेगा बैठकें,लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर होगी बैठक ,मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में बैठक ,पुलिस अधिकारियों,राज्य चुनाव आयुक्त के साथ बैठक, संवेदनशील लोकसभा सीटों के बारे में भी होगी चर्चा.
➡फतेहपुर - स्कूली बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, हादसे में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, हादसे के बाद बस का चालक वाहन सहित फरार, थाना क्षेत्र के सहिली तारापुर के बीच की घटना.
➡दिल्ली- नरेला में भाजपा कार्यकर्ता वर्षा पंवार की हत्या, मृतक युवती का पुरुष मित्र लापता बताया जा रहा, 4 दिन से मृतक वर्षा पंवार घर से लापता थी, नरेला के स्वतंत्र नगर में युवती की हत्या.