एसपी के निर्देशन में अन्तर्राज्यीय अवैध गांजा तस्करी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार
थानाध्यक्ष भुवनेश चौबे टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 9 बोरी गांजा बरामद
कौशाम्बी। एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में अन्तर्राज्यीय अवैध गांजा तस्करी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं।थानाध्यक्ष भुवनेश चौबे टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 9 बोरी गांजा बरामद हुए हैं।
उ0प्र0 शासन द्वारा मादक पदार्थ सम्बन्धी अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में थाना संदीपनघाट पुलिस थानाध्यक्ष भुवनेश कुमार चौबे मय हमराह पुलिस बल द्वारा दिनांक 06.03.2024 को क्षेत्र भ्रमण/गश्त व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान कोखराज की तरफ से आते हुए 1 ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो भागने लगा, जिसका पीछा कर इमामगंज के पास रोका गया तथा ट्रक की तलाशी ली गयी तो मैगनीज के बीच में 9 बोरी गांजा बरामद होने पर 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । बरामद अवैध गांजा की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ रूपये है । अभियुक्तों की जामातलासी से 4900 /- रूपये नकद तथा 3 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ । अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय भेजा जा रहा है ।अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग उपने मालिक संजय गिरि के इशारे पर यह माल उड़ीसा से अलवर, राजस्थान ले जा रहे थे तथा अवैध गांजा एक राज्य से दूसरे राज्य तक परिवहन करके ले जाते हैं और विक्रय करते हैं, जिससे हम लोग मोटी रकम कमा लेते