-->
दो करोड़ 10 लाख के गांजे की खेप ANTF ने की बरामद

दो करोड़ 10 लाख के गांजे की खेप ANTF ने की बरामद

 

आगरा ANTF की बड़ी कार्रवाई, 

दो करोड़ 10 लाख के गांजे की खेप ANTF ने की बरामद, 

ANTF आगरा हैड इरफान नासिर के नेतृत्व में कार्रवाई, 

2 क्विंटल 20 Kg गांजा ANTF ने घेराबंदी कर पकड़ा, 

सिंडिकेट बनाकर आंध्र प्रदेश, उड़ीसा से होती थी गांजे की तस्करी, 

राजस्थान, दिल्ली, मथुरा, आगरा सहित कई जिलों में थी गांजे की सप्लाई, 

ट्रक में लदे कॉपी के कार्टून में छुपाकर लाते थे गांजा–ANTF,

धौलपुर राजस्थान के दीपक सिंह उर्फ विक्की, आगरा के थाना सैया निवासी राजन उर्फ बापू गिरफ्तार, 

गैंग से जुड़े अन्य साथियों की गिरफ्तारी को दबिश जारी, 

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे जीरो प्वाइंट का मामला,

आगरा पुलिस और ANTF की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है पुलिस और ANTF टीम ने एक ट्रक से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. जिसे सप्लाई के लिए आगरा लाया गया था ट्रक में भरे गांजा को आगरा सहित दिल्ली NCR में सप्लाई करना था, यह गांजा ऑन डिमांड आता है आगरा के थाना बमरौली कटरा क्षेत्र में पुलिस और ANTF टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से करीब 2 क्विंटल गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत 2 करोड़ 10 लाख रुपये बताई जा रही है


इस गांजे की खेप को विजयवाड़ा से ट्रक में भरकर लाया जा रहा था ट्रक में कॉपियों के कार्टून में गांजा छुपा के लाया जा रहा था जिसे पुलिस और ANTF की टीम ने बरामद किया है गांजा तस्कर बड़े शातिर तरीके से ट्रक में कॉपी के कार्टून में गांजा की तस्करी कर रहे थे पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि ट्रक में कॉपी कार्टून के बीच गांजा छुपा के ले जाया जा रहा है जिस पर तत्काल थाना बमरौली कटारा पुलिस और ANTF की संयुक्त टीम बनाकर घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा गया तो ट्रक के अंदर से 2 क्विंटल गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत 2 करोड़ 10 लाख रुपये आंकी जा रही है यह गांजा आगरा सहित दिल्ली NCR राजस्थान सहित आसपास के क्षेत्र में सप्लाई होनी


पुलिस के अनुसार आगरा के सैया क्षेत्र के कुछ लोग गांजे की सप्लाई में शामिल हैं जिनकी पुलिस जांच कर रही है पूछताछ में पता चला है कि ऑन डिमांड भी गांजा लाया जाता था इसके साथ ही रेगुलर भी गांजा की तस्करी होती थी यह गांजा तस्कर बड़े ही शातिर अंदाज से गांजे की तस्करी कर रहे हैं ट्रक में कॉपी के कार्टून में के बीच में गांजा भरकर ला रहे थे जिसे आगरा, मथुरा-राजस्थान दिल्ली में सप्लाई होना था पर पुलिस की सतर्कता से बड़ा खुलासा हुआ है पुलिस ने 2 क्विंटल गांजा को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, इसमें जांच की जा रही है और कितने लोग इस गिरोह में शामिल हैं