-->
जौनपुर पहुंचे केंद्रीय सड़क एवम् परिवहन मंत्री ने जिले को 1000 करोड़ रुपए की दी सौगात

जौनपुर पहुंचे केंद्रीय सड़क एवम् परिवहन मंत्री ने जिले को 1000 करोड़ रुपए की दी सौगात


जौनपुर पहुंचे केंद्रीय सड़क एवम् परिवहन मंत्री ने जिले को एक हजार करोड़ रुपए की सौगात दी,वही नितिन गडकरी ने कहा की 2014 से पहले देश में लगभग 763 हजार किलोमीटर की सड़के थे जबकि की देश की मोदी सरकार के दस साल बीतने के बाद करीब 13 हजार किलोमीटर की सड़को का निर्माण करके दिखाया।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश का किसान अन्ना दाता है और अब देश का किसान ऊर्जा दाता भी बने।

जौनपुर से अयोध्या में।बन रहे है राष्ट्रीय राज मार्ग से जौनपुर की जनता को 2 घंटे में श्रीराम के धाम में पहुंचने मे लगेगा।

नितिन गड़करी ने यूपी सरकार के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव को मांग पर जिले जौनपुर से मिर्जापुर मार्ग स्थित फ्लाई ओवर के दोनो किनारों पर 7 मीटर चौड़ी सड़क की मांग को मानते हुए पारित करने का ऐलान मंच से किया

वही मुंबई जैसे जौनपुर की सड़के और स्ट्रीट लाइट से सुसज्जित सड़के और गालियां होंगी।


 जौनपुर। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को UP के जौनपुर पहुंचे. यहां उन्होंने जौनपुर जिले को 1000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी इसके साथ ही कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने 10 साल में सड़कों पर हुए काम के बारे में भी जनता को बताया

नितिन गड़करी ने UP सरकार के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव की मांग पर जौनपुर से मिर्जापुर मार्ग स्थित फ्लाई ओवर के दोनों किनारों पर 7 मीटर चौड़ी सड़क की मांग को मानते हुए पारित करने का ऐलान मंच से किया

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में लगभग 763 हजार किलोमीटर की सड़कें थीं. जबकि की देश की मोदी सरकार के 10 साल में करीब 13 हजार किलोमीटर की नई सड़कों का निर्माण करके दिखाया है. इससे जहां आम जनता ने राहत महसूस की है, वहीं किसानों को सबसे ज्यदा फायदा हुआ है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश का किसान अन्नादाता है और अब देश का किसान ऊर्जादाता भी बन गया है. 10 साल में सड़कों का ऐसा जाल बिछाया गया है कि हर प्रमुख स्थान की दूरी अब कम समय में तय हो रही है।

जौनपुर की ही बात करें तो अब यहां के लोग मात्र दो घंटे में अयोध्या पहुंचकर भगवान श्रीराम के दर्शन कर सकते हैं. इससे व्यापारियों को भी फायदा हो रहा है. उनका प्रोडक्ट अब सकुशल कम समय में दूसरे जिले और प्रदेशों में पहुंच रहा है।

डबल इंजन सरकार से उत्तर प्रदेश को विकास की राह पर अग्रसर करते हुए आज जौनपुर में 10,000 करोड़ रुपए की लागत से 10 राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाओं का शिलान्यास किया है. जौनपुर शहर में 2 बाईपास के निर्माण से रिंग रोड पूरा होगा, जिससे जौनपुर को जाम से निजात मिलेगी।

रिंग रोड से औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने देशभर में मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी और अंतिम छोर तक पहुंच में सुधार लाने के उद्देश्य से पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत महत्वपूर्ण प्रगति की है।

ऐसी ही परियोजना प्रयागराज-दोहरीघाट कॉरिडोर परियोजना है, जो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, जौनपुर और आजमगढ़ जिलों में है इस पूरे कॉरिडोर का निर्माण 4-लेन के साथ हो रहा है केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जौनपुर की सड़के और स्ट्रीट लाइट मुंबई जैसे सुसज्जित होंगी इस पर तेजी से काम चल रहा है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम के दौरान एक UP पुलिस की महिला कांस्टेबल अचानक बेहोश हो गईं. इस दौरान आसपास खड़े सुरक्षाकर्मियों ने महिला को मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराईं, जिसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया।