-->
अयोध्या पहुंचा 1100 किलो का नगाड़ा, मध्य प्रदेश के रीवा जिले से पहुंचा

अयोध्या पहुंचा 1100 किलो का नगाड़ा, मध्य प्रदेश के रीवा जिले से पहुंचा

 



अयोध्या पहुंचा 1100 किलो का नगाड़ा, मध्य प्रदेश के रीवा जिले से पहुंचा, 

- 150 वाहनों से लेकर पहुंचे 500 भक्त, रामलला की आरती में बजेगा नगाड़ा, 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई देगी आवाज,राम जन्मभूमि ट्रस्ट को किया गया समर्पित.

अयोध्या। अयोध्या भगवान राम की नगरी में रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद लगातार राम भक्तों का समर्पण जारी है. अब मध्य प्रदेश के रीवा से विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा अयोध्या पहुंचा है, जिसे रामसेवकपुरम में राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य को समर्पित किया जाएगा. इसकी खास बात यह है कि विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा है और इसके साथ ही इसको बनाने में कई जिलों के कारीगरों से सहयोग लिया गया है. नगाड़े का डायग्राम 33 फीट का है, तो ऊंचाई जमीन से 6 फिट है. इसके वजन की बात की जाए तो 1100 किलो का है.

नगाड़े के निर्माण में अलीगढ़, कानपुर और प्रयागराज के साथ मध्य प्रदेश के कारीगरों ने अपनी कार्य कुशलता का प्रमाण दिया है. शिव बारात जन कल्याण समिति संस्था महाशिवरात्रि के मौके पर हमेशा कुछ नए कीर्तिमान स्थापित करती है. पिछले वर्ष 5100 किलोग्राम खिचड़ी बनाकर एक रिकॉर्ड बनाया गया था. और एक बार फिर भगवान राम लला के लिए विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा बनाया गया है, जिसकी ध्वनि कई किलोमीटर तक जाएगी. समर्पित करने वाले श्रद्धालुओं की मानें तो इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह मिल गई है.