सार्थक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित भारत रत्न डॉक्टर अब्दुल कलाम अवार्ड 2024 हुआ सम्पन्न
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सार्थक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित भारत रत्न डॉ. ""अबुल पकिर जैनुलाअबदीन अब्दुल कलाम अवार्ड 2024" मे ( 101 विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान किया गया तथा बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों के साथ अंतराष्ट्रीय मूछ नृत्य के साथ साथ मशहूर हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी ने आये हुए लोगो को अपनी चूल बुली बातो से खूब हँसाया। ( महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने के लिए सार्थक संस्था द्वारा बनाये जा रहे ग्रह उद्योगो मे काम करने वाली गरीब महिलाओ को साड़ी और प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया ) "सार्थक वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक / अध्यक्ष अश्वनी जायसवाल ने बताया की "भारत रत्न डॉ. अबुल पकिर जैनुलाअबदीन अब्दुल कलाम अवार्ड 2024 उद्देश्य था की समाज के लोग कलाम जी से प्रेरणा लेते हुए किसी भी मुश्किलों का सामना करते हुए आगे बढ़ते चले और आम जन मानस के लिए एक उदाहरण बने"। समारोह मे 10 राज्यों के 101 विशिष्ट लोगो को जिन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतर राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की उनको विभिन्न क्षेत्रों के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के संयोजक अश्वनी जायसवाल ने बताया की समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्री विश्वनाथ जी ( मुख्य मंत्री योगी जी के चुनाव प्रस्तावक ), मशहूर अभिनेता डॉ अनिल रस्तोगी जी, अभिनेत्री फरहाना फातिमा, अंबरीश बॉबी, आकाश पाण्डेय, ट्रांसजेंडर मॉडल प्रियंका सिंह रघुवंशी, गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल, समाजसेवी सारिका मिश्रा, चाट किंग हरदयाल मौर्या,हेल्प यु ट्रस्ट फाउंडर हर्षवर्धन सिंह, लोक गायिका संजू सिंह, गोरखपुर की मशहूर कवित्री डॉ सरिता सिंह,लखनऊ मे दुर्गा पंडाल का वर्ड रिकॉर्ड बनाने वाले अध्यक्ष बी एम मिश्रा और उनकी पुरी टीम को, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली सपना गोयल, राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता कवि संजीव जायसवाल, कॉस्मेटिक इनोवेटर डॉ तेजस्वीनी सिंह, दबीर सिद्दीकी, जगत सिंह कार्की, दीपिका मिश्रा, दिल्ली से साहिल, पुलिस अधिकारी मोहम्मद अली साहिल, दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष विनय शुक्ला, वीरांगना झलकारी बाई के वंशज,--बिहार से आये अनमोल कुमार की टीम, इंदौर से सुनील जायसवाल, नशा मुक्ति आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान, PGI के डॉ मुकेश, इंडियन रिलीफ मुरल आर्टिस्ट तृप्ति पहवा, लेखक डॉ श्वेता, जय सिंह अनीता चंदौक, टीम लीडर ज्योति गुप्ता, उषा किरण जायसवाल, अरुण प्रताप, गुंजन वर्मा, रीता मित्तल, रीता सिंह, शिशिर चौरसिया, नीलू त्रिवेदी, निशि जायसवाल, आस्था, सौम्या जायसवाल सहित काफ़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत मे राज्य मंत्री श्री विश्व नाथ जी ने अश्वनी जायसवाल के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनायें दी और उन्होंने कहा की संस्था के हर सामाजिक कार्यों मे उनका पूरा सहयोग रहेगा।
इस संस्था ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरणा लेते हुए स्वच्छता शपथ में रिकार्ड स्थापित किया है। संस्था की पहल के लिए संस्था के कामों के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार के वर्तमान व पूर्व मंत्रियों की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है। इस अमृत महोत्सव के आयोजन से समाज में अग्रणी महानुभावों का उत्साह बढेगा,वहीं सामाजिक सरोकारों के लिए किए जा रहे संस्था के कार्य को गति मिलेगी।