-->
मथुरा मथुरा वृन्दावन में होली 2024 का शेड्यूल

मथुरा मथुरा वृन्दावन में होली 2024 का शेड्यूल

 


17 मार्च को श्रीजी मंदिर में लड्डू होली बरसाना

18 मार्च को लट्ठमार होली बरसाना में मनाई जाएगी

19 मार्च को नंद भवन में लट्ठमार होली नंदगांव

20 मार्च को रंगभरी एकादशी वृंदावन में होगी

21 मार्च को बांके बिहारी मंदिर में फूलों की होली 

24 मार्च को होलिका दहन  मथुरा विश्राम घाट में

25 मार्च को पूरे ब्रज में होली का उत्सव मनाया जाएगा

30 मार्च को रंग पंचमी पर रंगनाथ जी मंदिर में होली

मथुरा वृंदावन 2024 ब्रज की होली के रंग में रंगने के लिए देश-विदेश से भक्‍तों का आना शुरू हो चुका है इसे देखते हुए मथुरा-वृंदावन में प्रशासन से भक्‍तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतजाम भी किए हैं सिटी एसपी डॉ. अरविंद कुमार ने व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया है. मथुरा-वृंदावन की होली दुनिया भर में मशहूर है। ब्रज की होली देखने के लिए दुनिया भर से लोग यहां आते हैं ब्रज की होली बसंत पंचमी से ही शुरू हो जाती है। 40 दिन तक चलने वाली होली में मथुरा-वृंदावन के विभिन्‍न मंदिरों में रोजाना आयोजन होते हैं। वहीं होलाष्‍टक से मथुरा-वृंदावन की मुख्‍य होली शुरू होती है। इस साल 17 मार्च, रविवार यानी कि आज से होलाष्‍टक लग रहे हैं। इसके साथ मथुरा-वृंदावन में मुख्‍य होली महोत्‍सव शुरू होगा