-->
 राजनाथ सिंह जी से मिले कपड़ा व्यापारी 43बी एच को एक साल आगे बढ़ाए जाने की मांग

राजनाथ सिंह जी से मिले कपड़ा व्यापारी 43बी एच को एक साल आगे बढ़ाए जाने की मांग




लखनऊ।  उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल लखनऊ के व्यापारियों ने 43बी एच से होलसेल रिटेल सेक्टर को आने वाली समसायऑ से अवगत करवाया साथ ही इसे एक साल आगे बढ़ाएं जाने की मांग उनके समक्ष रखी गई व्यापारी नेता अशोक मोतियानी, अनिल बजाज सुरेश छबलानी  ने देश के रक्षामंत्री  को बताया की करोना काल में कपड़ा व्यापारियों का कारोबार बहुत प्रभावित हुआ । 


 ऐसे में 43बी एच को इस वित्त वर्ष में लागू नहीं किया जाना चाहिए। ऑनलाइन को बढ़ावा मिलने से रिटेल सेक्टर में कारोबार  30% से जायदा प्रभावित हुआ है। बाजारों के हालात बिलकुल अच्छे नहीं है 43बी एच को इस साल बिलकुल नहीं लगाने चहिए व्यापारी असमंजस की स्थिति में है। जानकारी का अभाव है इस मौके पर लखनऊ की महापौर भी व्यापारियों के साथ उपस्थित रही।