-->
गाजीपुर में बारात में जा रही बस पर हाईटेंशन तार गिरने से हादसे में 5 लोगों की मौत,10 लोग घायल

गाजीपुर में बारात में जा रही बस पर हाईटेंशन तार गिरने से हादसे में 5 लोगों की मौत,10 लोग घायल



उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में बहुत ही दुःखद और दर्दनाक हादसा, बारात में जा रही बस पर हाईटेंशन तार गिरने से हादसे में 5 लोगों की मौत,10 लोग घायल की सूचना, बस में लगी भीषण आग।


बस हादसे में ग्रामीणों का यह वीडियो काबिलेतारीफ है

जान हथेली पर लेकर मदद करने को मौके पर पहुंचे👇



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को पाँच - पाँच लाख रुपये एवं गंभीर घायलों को 50 हज़ार एवं निःशुल्क उपचार कराये जाने के निर्देश दिये ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंत्री श्री AK शर्मा एवं श्री अनिल राजभर ग़ाज़ीपुर हेतु रवाना।


गाजीपुर बस हादसे में मंत्री एके शर्मा की कार्रवाई

XEN मनीष,SDO संतोष चौधरी,JE प्रदीप राय निलंबित

संविदा लाइनमैन नरेंद्र की सेवा समाप्त की गई

हाईटेंशन लाइन टूटने से बस में लगी थी आग

हादसे में 5 लोगों की मौत,10 लोग घायल हुए है.