-->
यूपी के अमेठी जिले के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गये.

यूपी के अमेठी जिले के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गये.


यूपी के अमेठी जिले के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गये. 

●कासिमपुर रेलवे स्टेशन हाल्ट का का नाम जायस सिटी

●जायस रेलवे स्टेशन का नाम गुरू गोरखनाथ धाम हुआ.

●बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस हुआ.

●मिसरौली रेलवे स्टेशन का नाम मां कालिका धाम हुआ. 

●निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा बिजली पासी.

●अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम मां अहोरवा भवानी धाम.

●वारिसगंज हाल्ट का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान हुआ. 

●फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम तपेश्वरनाथ धाम हुआ...

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के 8 रेलवे स्टेशनों का नाम बदल दिया गया है। अब ये नए नाम से जाने जाएंगे।अमेठी से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर जिले के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग की थी।जिले के कुछ रेलवे स्टेशनों को सांस्कृतिक पहचान मिली है और इन्हें अब महापुरुषों के नाम से जाना जाएगा।