Anant-Radhika की प्री-वेडिंग ही नहीं, शादियों के लिए मशहूर रहा है अंबानी परिवार
नई दिल्ली। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जुलाई में शादी करेंगे। ऐसे में तैयारियां जोरों पर हैं, गुजरात के जामनगर में दोनों का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहा है, जो 1 मार्च से शुरू हुआ था, और 3 मार्च तक चलेगा। बता दें, इस सेलिब्रेशन में देश-दुनिया के कई लोग पहुंचे हैं। आज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को लेकर हर तरफ चर्चा का माहौल बना हुआ है। 4 मार्च तक चलने वाले इस सेलिब्रेशन में देश-दुनिया के कई लोग शिरकत कर रहे हैं। ऐसे में आपको बता दें कि इससे पहले भी अंबानी परिवार अपनी रॉयल शादियों के लिए चर्चा में रह चुका है। ऐसे ही दो सेलिब्रेशन्स के बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं।
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है, जब अंबानी परिवार का शाही अंदाज देखने को मिल रहा हो, बल्कि इससे पहले भी अंबानी परिवार अपनी रॉयल शादियों के लिए मशहुर रह चुका है। इस बार भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पिछले सभी रिकॉर्ड टूटते नजर आ रहे हैं। आइए नजर डालते हैं उन दो रॉयल शादियों पर, जब आंबानी परिवार का खास अंदाज देश ही नहीं, दुनियाभर में देखा गया था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर 2018 को पीरामल इंडस्ट्रीज के आनंद पीरामल के साथ हुई थी। इसमें कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी के इस खूबसूरत पल को यादगार बनाने के लिए 700 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च क दिए थे।
ईशा अंबानी का लहंगा इतना महंगा था, कि इसकी कीमत जानकर लोगों के होश उड़ गए, बता दें ईशा के आउटफिट की कीमत करीब 90 करोड़ रुपये थी। इस शाही शादी से जुड़ी कई तस्वीरें आपको आज भी सोशल मीडिया पर मिल जाएंगी।