पाकिस्तानी शो करना चाहती है Bigg Boss 17 की ये खूबसूरत हसीना
नई दिल्ली। सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 17 को खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत गया है। इतने दिनों के बाद इस शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट सामने आता रहता है। कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं, जिनको इस शो से निकलने के बाद एक नई पहचान मिली है। बिग बॉस 17 को समाप्त हुए एक महीन से ज्यादा का समय बीत गया है। इसके बाद भी सलमान खान के शो के कंटेस्टेंट्स का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस ही शो की एक कंटेस्टेंट ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे जानकर यकीनन तौर पर हर किसी को हैरानी होगी। उन्होंने कहा है कि बिग बॉस 17 के बाद पाकिस्तानी शो करना चाहती हैं।
उनमें से एक बिग बॉस के घर की एक्स सदस्य ने पाकिस्तानी TV शो करने की इच्छा जाहिर की है। ऐसे में आइए इस लेख में जानते हैं कि आखिर वो कौन सी फीमेल कंटेस्टेंट हैं।
पाकिस्तानी इंडस्ट्री में काम करने की इच्छा
पाकिस्तानी TV शो को क्रेज भारत में काफी ज्यादा है। बीते कुछ सालों से पाकिस्तानी सुपरस्टार हानिया आमिर की वजह से भारतीय दर्शकों की रुचि पड़ोसी मुल्क के TV सीरियल में बढ़ गई है। इस बीच अब बिग बॉस 17 की एक कंटेस्टेंट ने इस इंडस्ट्री में काम करने की इच्छा व्यक्त की है।
हिंट देते हुए बता दें उस कंटेस्टेंट ने सलमान खान के रियलिटी शो के सीजन 17 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी। बता दें कि वो कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि आयशा खान हैं। हाल ही में फिल्मीज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में आयशा ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी इच्छा पाकिस्तानी शो करने की है।
उन्हें ये शो काफी पसंद आते हैं। हालांकि भविष्य में क्या वह इस मामले में सफल होती हैं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन पाकिस्तानी मनोरंजन जगत में काम करने को लेकर आयशा खान के इस बयान के बाद फैंस को बड़ा झटका मिल है।
बिग बॉस 17 के बाद आयशा खान को मिली नई पहचान
आयशा खान को बिग बॉस 17 के बाद से एक नई पहचान मिली, अक्सर किसी न किसी वजह से वह लाइमलाइट में बनी रहती हैं। शो के रनर अप रहे अभिषेक कुमार संग डेटिंग की खबरों को लेकर भी आयशा इन दिनों चर्चा में हैं।