-->
 सिग्मा स्कैनिंग एण्ड मैटरनिटी सेन्टर, ओसा रोड के डॉ इकबाल अहमद सिद्दीकी ने निरीक्षण करने गए चिकित्सा अधिकारियो को दी धमकी

सिग्मा स्कैनिंग एण्ड मैटरनिटी सेन्टर, ओसा रोड के डॉ इकबाल अहमद सिद्दीकी ने निरीक्षण करने गए चिकित्सा अधिकारियो को दी धमकी



दी गई धमकी....मेरे हास्पिटल का पंजीकरण निरस्त करके देखो फिर बताऊँगा

कौशाम्बी, दिनांक 12-03-2024। सिग्मा स्कैनिंग एण्ड मैटरनिटी सेन्टर, ओसा रोड, मंझनपुर कौशाम्बी के भौतिक और स्थलीय निरीक्षण हेतु डा० कृष्ण देव सिंह उप मुख्य चिकित्साधिकारी  नोडल अधिकारी, पंजीकरण मय टीम सिग्मा स्कैनिंग एण्ड मैटरनिटी सेन्टर, ओसा रोड, मंझनपुर कौशाम्बी के भौतिक स्थलीय निरीक्षण हेतु गये। इकबाल अहमद सिद्दीकी व उनके पुत्र द्वारा डा० कृष्ण देव सिंह से निरीक्षण न करने को कहा गया जिसपर डा० कृष्ण देव सिंह ने कहा नियमानुसार स्थलीय निरीक्षण जरूरी है जिसपर इकबाल अहमद व उनके पुत्र शीबू के द्वारा डा० कृष्ण देव सिंह को पहले धमकी दी गयी फिर उनसे गाली गलौच करने लगे।


 डा० कृष्ण देव सिंह द्वारा जब गाली न देने कहा तो इकबाल अहमद सिद्दीकी ने भद्दी भद्दी गाली देते हुये अगर पंजीकरण नही किया गया या निरस्त किया जाता है तो ठीक नही होगा की धमकी दी गयी। टीम के अन्य सदस्य महेन्द्र द्विवेदी व वैभव कुमार सिंह ने इकबाल अहमद को गाली देने व धमकी देने को मना किया गया तो उनके द्वारा उनसे भी गाली गलौच सुरू कर दी गयी तथा लगातार यह कहा गया कि मेरे हास्पिटल का पंजीकरण निरस्त करके देखो फिर बताऊँगा। डा० कृष्ण देव सिंह ने इस पूरी घटना से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कौशाम्बी को अवगत कराते हुये इकबाल अहमद सिद्दीकी व उनके पुत्र शीबू के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कौशाम्बी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी व जिलाधिकारी, कौशाम्बी को लिखित रूप मे अवगत कराया गया है। इकबाल अहमद सिद्दीकी व उनके पुत्र द्वारा राजकीय कार्य करने मे ब्यवधान भी उत्पन्न की गयी।