वरुण को न, मेनका को पीलीभीत का ऑफर, सुल्तानपुर सीट होगी छोड़नी
वरुण को इनकार, सुल्तानपुर छोड़ पीलीभीत से चुनाव लड़ने का ऑफर मेनका ने ठुकराया, अब PM करेंगे फैसला
उत्तर प्रदेश। भाजपा की उत्तर प्रदेश कोर कमेटी पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी को टिकट नहीं देने के पक्ष में है। उन्हें टिकट नहीं देने का कारण केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलना और प्रधानमंत्री की सार्वजनिक आलोचना करना। वरुण के अलावा कुछ और भी नाम हैं, जिनको लेकर भाजपा असमंजस में है। इस संबंध में सोमवार को लखनऊ से दिल्ली पार्टी मुख्यालय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे।
उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ लंबा मंथन किया। सूत्र:- बताते हैं कि बैठक में मेनका गांधी को सुल्तानपुर छोड़कर पीलीभीत से चुनाव लड़ाने पर सहमति बनी, लेकिन उनके इस प्रस्ताव को मेनका गांधी ने सिरे से ठुकरा दिया। मेनका चाहती हैं कि पीलीभीत से वरुण गांधी ही चुनाव लड़ें और खुद सुल्तानपुर रहें, जबकि भाजपा मां-बेटे में किसी एक को टिकट देना चाहती है। तभी शीर्ष नेतृत्व की कोर ग्रुप बैठक में कोई नतीज़ा नहीं निकल पाया। अब इस पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री ही लेंगे, वहीं पीलीभीत से चुनाव लड़ने वाले अन्य दावेदारों की भी लंबी फेहरिस्त है।
सभी ने दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं, जिनमें प्रमुख नाम सरकार में राज्यमंत्री संजय गंगवार, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. विनोद तिवारी, सरदार गुरभाग सिंह के अलावा कई स्थानीय नेता हैं। बैठक में शाह और नड्डा ने उत्तर प्रदेश की शेष सीटों पर भी प्रदेश के शीर्ष नेताओं संग लंबी चर्चाएं कीं। दिल्ली- उत्तर प्रदेश के बाद राजस्थान कोर ग्रुप की बैठक भी कई घंटे चली। भाजपा की तीसरी लिस्ट कल शाम तक जारी हो जाएगी