-->
आईएनडीआईए से प्रधानमंत्री पद पर किसका नाम? अखिलेश ने दिया ये जवाब

आईएनडीआईए से प्रधानमंत्री पद पर किसका नाम? अखिलेश ने दिया ये जवाब



 संभल। लोकसभा चुनाव को लेकर आईएनडीआईए गठबंधन से PM पद के नाम को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा पहले चुनाव तो बीत जाने दीजिए। यह जनता तय करेगी आईएनडीआईए की जीत के बाद कौन PM होगा। अखिलेश ने कहा कि अभी तो संविधान मंथन चल रहा है। एक तरफ संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले हैं और दूसरी तरफ संविधान बचाने वाले। बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर ने संविधान में सबको बराबर से जीने का हक दिया था और आज यह दृश्य अलग है। एक तरफ समाज को लड़ाने वाले तो दूसरी तरफ प्रेम गंगा जमुनी तहजीब को जिंदा रखने वाले लोग हैं। 

अखिलेश ने कहा अभी तो संविधान मंथन चल रहा है। एक तरफ संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले हैं और दूसरी तरफ संविधान बचाने वाले। बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर ने संविधान में सबको बराबर से जीने का हक दिया था और आज यह दृश्य अलग है। एक तरफ समाज को लड़ाने वाले तो दूसरी तरफ प्रेम, गंगा जमुनी तहजीब को जिंदा रखने वाले लोग हैं। जनता ही फैसला करेगी। वह नफरत की राजनीति पसंद करेगी या अमन की। 

केवल बिल्डिंग का किया उद्घाटन

बुधवार को संभल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैफई में मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन को लेकर CM योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि CM ने सैफई में सुविधाओं वाला मेडिकल कॉलेज नहीं, बल्कि बिल्डिंग का उद्घाटन किया है। अस्पताल तो वह होता है जहां ओटी, स्टाफ, दवा और बेड हो। वहां तो केवल बिल्डिंग है। 

कहा कि आगरा का जितना विकास समाजवादी पार्टी की सरकार में हुआ, उतना किसी ने नहीं किया। अब तो मेट्रो का भी वर्चुअल उद्घाटन हो रहा है। जबकि आगरा के विकास का खाका सपा की सरकार में ही खींच लिया गया था।

BJP पत्रकार को भी मंत्री बना दे: अखिलेश

विभिन्न स्थानों के नाम बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार को नाम बदलने से जरूरी है कि नौजवानों को रोजगार दे। सरकार बनवा दो सारे नाम वैसे ही हो जाएंगे। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि यह सिर्फ खोखला काम है। जिनको मंत्री बनाया, उनसे इनको वोट चाहिए। अभी BJP को यह मालूम हो जाए कि एक पत्रकार के पास 2 सीट जीतने की क्षमता है तो उसे भी मंत्री बना दिया जाएगा। अखिलेश ने कहा कि देश में दो तरह की विचारधारा चल रही है। पहले संविधान बचाने वालों की, जिनके साथ हम लोग खड़े हैं और दूसरी विचारधारा उनकी है जो संविधान को छिन्न-भिन्न कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी संविधान बचाने की दिशा में मजबूती से जुटी रहेगी।


प्रत्याशियों का नाम जल्द होगा सामने

प्रदेश की कई सीटों के प्रत्याशी घोषित न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही प्रत्याशी चयन फाइनल कर नाम सामने लाए जाएंगे। संभल की सीट को लेकर कहा कि सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने समाज के साथ रहकर उनके लिए काम किया। उनके इंतकाल के बाद लाखों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पार्टी डॉ. बर्क के परिवार के साथ है।