-->
 एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ

एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ

 


➡लखनऊ - राजस्व अभिलेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, लखनऊ की एंटी करप्शन यूनिट ने किया गिरफ्तार, डीएम कार्यालय में तैनात अयोध्या प्रसाद गिरफ्तार, 5 हजार की रिश्वत देते रंगे हाथों किया गिरफ्तार , खतौनी की सत्यापित प्रति देने को रिश्वत मांगी थी, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज.


➡लखनऊ-लखनऊ नगर निगम की इमारत जर्जर हुई, नगर निगम के अकाउंट डिपार्टमेंट में छत का मलबा गिरा, सैकड़ों कर्मचारी नगर निगम कार्यालय में करते हैं काम, पहले भी छत का मलबा गिरने से कर्मचारी हुए थे चोटिल, कई बार नए मुख्यालय को बनाने की बात कही गई, अभी भी 100 साल पुरानी इमारत में चल रहा मुख्यालय.


➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम, आयुर्विज्ञान विवि सैफई के कार्यक्रम में होंगे शामिल, 500 बेड सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का लोकार्पण करेंगे, सुबह 11.30 बजे आयुर्विज्ञान विवि सैफई में कार्यक्रम.


➡बाराबंकी- बाराबंकी के पूर्व सांसद डॉ. पीएल पुनिया ने दी सफाई, बीजेपी में शामिल होने की चर्चा पर दी सफाई, मीडिया के सामने चर्चा का सिरे से किया खंडन, बीजेपी में कभी नहीं होंगे शामिल- पीएल पुनिया, कांग्रेस में मुझे हमेशा मिला है सम्मान- पुनिया, गठबंधन को बदनाम करने की साजिश- पुनिया, मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगा- पुनिया, ‘गठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगा और जीतेगा’


➡कानपुर- जनरल स्टोर की दुकान से 2 बोरी देशी शराब बरामद, बिधनू गढ़ेवा गांव के देशी ठेके की बताई जा रही शराब, शराब के अवैध विक्रेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, विक्रेताओं को थाने से छुड़वाने के लिए पैरोकारों की भीड़ लगी, सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के सेन का मामला.


➡आगरा -पीएम नरेंद्र मोदी आगरा को देंगे बड़ी सौगात , कल से आगरा शहर में दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल जुड़कर करेंगे उद्घाटन , आगरा में सीएम योगी आदित्यनाथ रहेंगे मौजूद , 9.40 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे सीएम योगी, उद्घाटन के बाद मेट्रो में सफर भी करेंगे CM योगी , पहले चरण में पुरानी मंडी से TDI मॉल तक मेट्रोसेवा.


➡बुलन्दशहर-भूमाफिया गैंगस्टर सुधीर गोयल की कोर्ट में पेशी, गाजियाबाद में CBI कोर्ट में पेश किया गया सुधीर गोयल, सुधीर गोयल,पत्नी राखी गोयल CBI कोर्ट में पेश किए गए, सीबीआई कोर्ट ने 5 मार्च का जारी किया था समन, जिला जेल से पुलिस अभिरक्षा में CBI  कोर्ट में पेशी, CBI कोर्ट से ED ने 7 दिन की कस्टडी डिमांड पर लिया, किसानों की जमीन पर करोड़ों के घोटाले का आरोप.


➡देवरिया-भारत समाचार के खबर का असर, महिला की दबंग द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल , पुलिस द्वारा मुक़दमा दर्ज न करने का मामला , SP संकल्प शर्मा ने मामले का लिया संज्ञान , दबंगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में कराया मुक़दमा दर्ज ,भटनी थाना क्षेत्र के भरेचौरा गांव का मामला.


➡अम्बेडकरनगर- एक दर्जन से ज्यादा लोग बीजेपी में शामिल, बीजेपी प्रत्याशी रितेश पाण्डेय ने कराया शामिल, जिला पंचायत सदस्य, समेत कई प्रधान भी शामिल, ब्रजेश पाठक के आवास पर सभी बीजेपी में शामिल, अम्बेडकरनगर से बीजेपी प्रत्याशी हैं रितेश पाण्डेय.


➡गाजियाबाद -ड्रग डिपार्टमेंट की नकली दवाओं पर बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 10 लाख की नकली दवाइयां मिली, नामी कंपनी के नाम से नकली दवाएं पैक कर बेचते थे, राजेन्द्र नगर और भोपुरा इलाके में हुई रेड, शुगर और गैस की दवाओं को किया जा रहा था पैक, पैकेजिंग मशीन और नकली दवाएं बरामद, ड्रग डिपार्टमेंट ने 14 दवाओं के सैंपल लिए , ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष मिश्र की टीम ने की कार्रवाई, 1 आरोपी गिरफ्तार, फैक्ट्री को सीलकर जांच शुरू की, साहिबाबाद थाने में फैक्ट्री पर FIR दर्ज कराई गई.


➡उन्नाव- स्कूल से घर वापस आ रही बच्ची से दुष्कर्म, गांव के ही किशोर ने खेत मे ले जाकर किया दुष्कर्म, पीड़ित बच्ची ने लोगों के फोन से परिजनों को दी सूचना, पीड़ित परिजनों ने कोतवाली में दी तहरीर, पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में लिया, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की घटना.


➡गोंडा - सर्राफा व्यवसायी ने थाने में दी लूट की तहरीर, बंदी वाले दिन रात 10 बजे दुकान पहुंचे थे बदमाश, हेलमेट लगाए 2 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, दुकान से लूट ले गए 10 किलो चांदी,600 ग्राम सोना, गल्ले में रखा 1.8 लाख रुपया भी किया पार, तहरीर मिलते जांच करने पहुंचे एडिशनल एसपी, एएसपी ने लूट की घटना को बताया समझ से परे, बोले पूरे मामले की कराई जा रही विधिवत जांच, कोतवाली करनैलगंज के गुड़ाही बाजार का मामला.


➡गाज़ियाबाद- एक दिन में 15 कोविड के मरीज मिले, साल 2024 में एक ही दिन में सबसे अधिक मरीज, कुल मरीजों की संख्या हुई 25, जिसमें से 8 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, 17 को होम आइसोलेशन में रखा गया है.


➡देवरिय-चोरी की 3 बाइक समेत 3 अभियुक्त गिरफ्तार, शहर में कई जगहों पर हुई थी चोरी , सदर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार.


➡अलीगढ़-दबंगों ने  युवक की गोली मारकर की हत्या, लोधी बिहार में बाइक सवारों ने की फायरिंग, युवक को लेकर लोग जिला अस्पताल पहुंचे, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, सासनी गेट थाना इलाके के लोधी बिहार की घटना.


➡फर्रुखाबाद -गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , थाना अमृतपुर क्षेत्र के गुडेरा गांव का मामला.


➡कुशीनगर-कल कुछ देर कुशीनगर एयरपोर्ट पर रहेंगे पीएम मोदी, दोपहर करीब 2:40 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी , यहां से बिहार के बेतिया के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी, 5 मार्च को बेतिया में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल, पीएम के ट्रांजिट विजिट को लेकर अधिकारियों ने की बैठक, एयरपोर्ट के आसपास चाक चौबन्द रहेगी सुरक्षा.


➡देहरादून-नंदा गौरा योजना के लिए 358.3 करोड़ रुपए स्वीकृत, एक लाख बालिकाओं को प्रदान किए 358.3 करोड़ रुपए, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने धनराशि स्वीकृत की, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना में 3.58 करोड़ की धनराशि.


➡देहरादून-CM धामी ने प्रवासी उत्तराखंडवासियों से किया संवाद, प्रवासी उत्तराखंडवासी विदेशों में हमारे ब्रांड एम्बेसडर-CM, राज्य में गठित होगा प्रवासी उत्तराखण्ड बोर्ड-सीएम, उत्तराखंड में आयोजित होगा प्रवासी उत्तराखण्ड दिवस, प्रवासी उत्तराखण्डियों से गांव को गोद लेने की अपील, विदेशों में रह रहे प्रवासी उत्तराखण्डियों से वर्चुअल संवाद.