अंतिम शव यात्रा पर मधुमक्खियों का हमला कई घायल
लखनऊ। मोहनलालगंज लखनऊ अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगो पर मधुमक्खियों के हमले से काफी लोग घायल हो गए जिन्होंने निजी अस्पतालों में इलाज कराया। मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र राजाखेड़ा निवासी मोल्हे ८०वर्ष पुत्र स्वर्गीय भैरव का देहांत मंगलवार को हो गया था
जिनके अंतिम संस्कार के लिए रिश्तेदारों सहित आसपास के लोग अंतिम शव यात्रा में शामिल हुए और मऊ नहर पुल के पास पहुंच कर अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे कि उस स्थान के अगल बगल जंगल होने कर कारण लोग समझ नही पाए जिसके बीच में मधुमक्खियों का ठिकाना था।
लोगो के पहुंचने से मधुमक्खियों का झुंड उमड़ पड़ा जिसमे श्री राम,मंगल,तुलसी ओम प्रकाश,दुर्गा चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे व उनके सुरक्षाकर्मी राघवेन्द्र सिंह,अभिषेक पटेल, मोहम्मद सलीम, कुशाग्र दीक्षित ,रिंकू दीक्षित समेत मृतक का बेटा राम नरेश, रवी निवासी कुबहरा समेत राजाखेड़ा गांव के लवकुश,गरीबे श्रीराम, शिव मंगल, तुलसीराम, ओम प्रकाश, विनोद, राम खेलावन,अमर,रामसजीवन, विश्राम, पारूल, संदीप, राम अधार, पप्पू, दीपू, वासदेव, दिनेश,दुर्गा, कमलेश सहित काफी लोग मधुमक्खियों के हमले से घायल हो गए जिन्हें निजी अस्पतालों में उपचार कराया ,उक्त मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष एवम चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे भी पहुंचे थे घटना की सूचना पर मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी आर के चौधरी ने मौके पर पहुंच कर घायलों का हाल चाल लिया एवम समुचित इलाज कराए जाने की सलाह दी।मधु मक्खी के काटने की कई अन्य घटनाएं घट चुकी है।