-->
झारखंड के इन शहरों के लोगों को जल्द मिलेगी खुशखबरी

झारखंड के इन शहरों के लोगों को जल्द मिलेगी खुशखबरी

 


धनबाद।  Vande Bharat Express रांची से वाराणसी के बीच चलने वाली Vande Bharat  एक्सप्रेस का ठहराव गोमो और पारसनाथ में शुरू होने की उम्मीद है। गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर ठहराव की अनुशंसा की है। सांसद के प्रस्ताव पर रेलमंत्री की स्वीकृति मिली तो ठहराव शुरू हो जाएगा। गोमो में ठहराव से धनबाद व आसपास के यात्री भी Vande Bharat  की सवारी कर सकेंगे।

सांसद के प्रस्ताव पर रेलमंत्री की स्वीकृति की मुहर लग गई तो ठहराव शुरू हो जाएगा। गोमो में ठहराव से धनबाद व आसपास के यात्री भी Vande Bharat  की सवारी कर सकेंगे। इस ट्रेन से मात्र 5 घंटे 20 मिनट में गोमो से वाराणसी तक का सफर पूरा हो सकेगा।

वंदे भारत की कनेक्टिंग ट्रेन बनेगी धनबाद-सासाराम इंटरसिटी

गोमो से Vande Bharat  में सफर करने वाले धनबाद व आसपास के यात्रियों के लिए धनबाद-सासाराम इंटरसिटी कनेक्टिंग ट्रेन होगी। धनबाद से सुबह 5:30 बजे खुलकर छह बजे गोमो पहुंचाएगी, जहां कुछ देर प्रतीक्षा के बाद Vande Bharat  की सवारी कर सकेंगे। सड़क मार्ग से भी धनबाद से गोमो सीधे जुड़ा है।

18 से चलेगी रांची-वाराणसी Vande Bharat  एक्सप्रेस 

PM नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को रांची-वाराणसी Vande Bharat  उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। गुरुवार छोड़ सप्ताह में 6 दिन चलने वाली ट्रेन 18 मार्च से नियमित रूप से चलेगी।

पटना-न्यू जलपाइगुड़ी के बीच चलने वाली Vande Bharat  एक्सप्रेस को बिहार के नौगछिया, खगड़िया, बेगूसराय व पटना साहिब में अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि गोमो व पारसनाथ में भी ठहराव को स्वीकृति मिल जाएगी।

गोमो व पारसनाथ होकर गुजरने का टाइम टेबल

20887 रांची-वाराणसी Vande Bharat  एक्सप्रेस रांची से सुबह 5:10 बजे खुलकर सुबह 7:10 बजे बोकारो व दोपहर 1 बजे वाराणसी पहुंचेगी। गोमो से गुजरने का समय सुबह 7:39 बजे है, जबकि पारसनाथ से सुबह 7:51 बजे गुजरेगी। ऐसे में अगर सुबह 7:39 से 7:41 तक गोमो में ठहराव को स्वीकृति मिल जाती है तो 5. 20 घंटे में गोमो से वाराणसी तक का सफर पूरा हो सकेगा।

20888 वाराणसी-रांची Vande Bharat  वाराणसी से शाम 4:05 बजे खुलकर रात 9:50 बजे बोकारो व 11:55 बजे रांची पहुंचेगी। पारसनाथ रात 9 बजे और गोमो होकर गुजरने का समय रात 9:16 बजे है। यानी 5.11 घंटे में वाराणसी से गोमो पहुंच जाएगी।