माफिया या तो जेल में बंद होंगे या फिर...बिहार में भी दिखेगा 'योगी मॉडल
रविवार, 10 मार्च 2024
पटना। पटना के पालीगंज में आयोजित OBC महासम्मेलन को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया। अपराधियों को चेतावनी देते हुए सम्राट ने कहा कि माफिया या तो जेल में बंद होंगे या फिर बिहार छोड़कर जाना होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में अति पिछड़ों की जमीन हड़पने वालों पर और गरीबों को तंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करते हुए चौधरी ने कहा कि यह गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार द्वारा पिछड़े एवं अति पिछड़े समाज के सम्मान, गौरव एवं उनके कल्याण के कई काम किए गए हैं।
OBC की लड़ाई लड़ती रही है BJP
उन्होंने कहा जनसंघ हो या BJP हमेशा ओबीसी की लड़ाई लड़ती रही है। बिहार में कर्पूरी ठाकुर की सरकार को कैलाशपति मिश्र ने समर्थन देकर CM बनाया और पहली बार पिछड़ों को आरक्षण देने का काम किया गया।
उन्होंने कहा कि जब देश में मंडल कमीशन आया तब भी भाजपा के 84 सांसद साथ थे। भाजपा मंडल के साथ भी खड़ी है और कमंडल के साथ भी खड़ी है।
माफिया या तो जेल में बंद होंगे या फिर...
चौधरी ने कहा कि बिहार में जो डबल इंजन की सरकार बनी है, उसके बाद गरीबों, पिछड़ों को तंग करने वालों के लिए कानून बना है। माफिया के लिए स्पष्ट मानना है कि माफिया या तो जेल में बंद होंगे या बिहार छोड़कर जाना होगा।
उन्होंने कहा कि बिहार में एक कानून बना है जिसमें अति पिछड़ों के जमीन लेने वाले , गरीबों को तंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में जिनको 5 किलो अनाज मिलता था अब उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज भी कराएगी।
PM ने अति पिछड़ों का बढ़ाया मान : डॉ. भीम सिंह
पालीगंज में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए PM नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर एवं अति पिछड़ा समाज के दो कार्यकर्ताओं को राज्यसभा सदस्य बनाकर गौरव बढ़ाया है। साथ ही डॉ. भीम सिंह ने जन समूह से अबकी बार 400 से ज्यादा सीट जीताने का आह्वान किया।