भाजपा का नया दांव:मेरठ और गाजियाबाद से नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारने का प्लान,मेरठ से अरुण गोविल की दावेदारी पक्की
भाजपा का नया दांव : मेरठ और गाजियाबाद से नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारने का प्लान, मेरठ से अरुण गोविल की दावेदारी पक्की
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की योजना मेरठ और गाजियाबाद लोकसभा सीट पर नए और चर्चित चेहरे को प्रत्याशी बनाने की है।मेरठ लोकसभा सीट पर रामायण धारावाहिक में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल का नाम तय माना जा रहा है।मेरठ से भाजपा के लिए कई दिनों से कवि कुमार विश्वास का भी नाम चल रहा है।सांसद राजेंद्र अग्रवाल सहित कुछ अन्य स्थानीय नामों की भी चर्चा चलती रही है।
भाजपा ने गाजियाबाद औल मेरठ लोकसभा में प्रत्याशी बदलने का मन बनाया है।मेरठ से अरुण गोविल की दावेदरी पक्की है।गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कोई चर्चित चेहरा प्रत्याशी होगा। चर्चित चेहरा कौन होगा इस पर पार्टी सूत्र ने जानकारी देने से मना किया है।
भाजपा की योजना शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाने की है। इस बैठक में यूपी के समेत दूसरे राज्यों के पहले दो चरण के अंतर्गत आने वाली लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने पर चर्चा होगी।भाजपा ने पूर्वी उत्तर प्रदेश से जुड़ी लोकसभा सीटों पर अगले महीने विमर्श की योजना बनाई है। हालांकि शीर्ष नेतृत्व चाहता है कि कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह की जगह कोई दूसरा चेहरा मैदान में हो।
पार्टी सूत्र के अनुसार पार्टी सुलतानपुर लोकसभा सीट पर मेनका गांधी को दोबारा मौका देने के लिए तैयार है।मेनका गांधी ने इसी हफ्ते राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी। हालांकि पार्टी नेतृत्व पीलीभीत लोगों सीट से वरुण गांधी को चुनाव लड़ाने के पक्ष में नहीं है।
बता दें कि दो दिन पूर्व हुई राज्य कोर कमेटी की बैठक में तय पैनल पर पीएम मोदी से बातचीत हुई। पीएम मोदी ने खासतौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश से जुड़ी लोकसभा सीटों पर अगले महीने चर्चा करने की बात कही है।हालांकि शीर्ष नेतृत्व कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह की जगह किसी और को लड़ाना चाहता है।भाजपा इस चुनाव में महिला सशक्तीकरण को देशभर में बड़ा मुद्दा बना रही है। इसी मुद्दे के सहारे संदेशखाली की घटना के मामले में टीएमसी बुरी तरह घिर गई है।