दिल्ली पुलिस ने ऐसा गैंग पकड़ा है, जो कैंसर मरीजों को कीमो थैरेपी के नकली इंजेक्शन था बेचता
गुरुवार, 14 मार्च 2024
दिल्ली पुलिस ने ऐसा गैंग पकड़ा है, जो कैंसर मरीजों को कीमो थैरेपी के नकली इंजेक्शन बेचता था। आरोपी हैं विफिल जैन, सूरज, नीरज चौहान, कोमल तिवारी, परवेज, अभिनय कोहली और तुषार चौहान।
कोमल तिवारी और अभिनय कोहली दिल्ली के नामचीन कैंसर हॉस्पिल में फार्मासिस्ट हैं। ये ओरिजनल इंजेक्शन की खाली शीशी इस गैंग को बेचते थे। फिर उस शीशी में 100 रुपए वाली एंटी फंगल दवा भरी जाती थी। फिर ये इंजेक्शन 1 से 3 लाख रुपए में बिकता था।