पुलिस कांस्टेबल नीतेंद्र बघेल व पीआरडी गुलाब का सराहनीय कार्य
सोमवार, 4 मार्च 2024
रात्रि गस्त में लगभग 1 बजे सर्दी से काफी कांप रही बच्ची को उसके घर पहुंचाया।
करारी, कौशाम्बी। मां की डांट से घर से निकल आई बच्ची को कांस्टेबल नीतेंद्र बघेल व पीआरडी गुलाब को रात्रि गस्त में समय लगभग 1 बजे करारी चौराहा पर दिखी।बच्ची सर्दी से काफी कांप रही थी, तो तत्काल आग जलाकर बैठाया व बच्ची ने बताया कि सुबह से कुछ खाया नहीं है तभी आरक्षी द्वारा गाड़ी में रखे कुछ फल व बिस्कुट बच्ची को दिए। तुरंत थाना प्रभारी को जरिए दूरभाष से अवगत कराया जिस पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा थाना मोबाइल भेजी और बच्ची को सकुशल उसके घर जाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।