-->
सस्ती लिपस्टिक लाने पर...पति से नाराज हो गई बीवी, पहुंच गई पुलिस थाने

सस्ती लिपस्टिक लाने पर...पति से नाराज हो गई बीवी, पहुंच गई पुलिस थाने

 


आगरा। शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र में अजब मामला सामने आया। पति लोकल सस्ती लिपस्टिक लेकर आया तो पत्नी पति को छोड़ मायके आ गई। पुलिस से शिकायत कर दी। काउंसलिंग के दौरान पति पत्नी को पसंद वाली ब्रांडेड कंपनी की लिपस्टिक लेकर आया तो दोनों में सुलह हो गई। परिवार परामर्श के काउंसलर सतीश खिरवार ने बताया कि मथुरा के रहने वाले युवक की कुछ माह पूर्व एत्मादपुर की रहने वाली युवती से शादी हुई थी। 1 माह पूर्व पत्नी ने पति से लिपस्टिक की मांग की। सौंदर्य उत्पादों की जानकारी न होने पर पति बीस रुपये वाली लोकल लिपस्टिक ले आया। इस बात पर पत्नी को बहुत बुरा लग गया। वो अपने भाई को बुलाकर मायके आ गई।

परिवार परामर्श के काउंसलर सतीश खिरवार ने बताया कि मथुरा के रहने वाले युवक की कुछ माह पूर्व एत्मादपुर की रहने वाली युवती से शादी हुई थी। 1 माह पूर्व पत्नी ने पति से लिपस्टिक की मांग की। 

सौंदर्य उत्पादों की जानकारी न होने पर पति 20 रुपये वाली लोकल लिपस्टिक ले आया। इस बात पर पत्नी को बहुत बुरा लग गया। वो अपने भाई को बुलाकर मायके आ गई। पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर दी। काउंसलिंग में दोनों को समझाया गया। पति तत्काल पत्नी की पसंद की लिपस्टिक लाया आफ दोनों में समझौता हो गया। 

इंस्पेक्टर दादा ने गोद ली सौतेली बेटी

परामर्श केंद्र में मध्यप्रदेश के युवक का मामला आया। सदर की रहने वाली युवती से उसकी दूसरी शादी हुई थी। युवक के पहली पत्नी से 1 बेटी और युवती से 2 बच्चे हैं। युवती सौतेली बेटी को साथ रखने को तैयार नहीं थी। 

काउंसलिंग के दौरान युवक के पिता आए थे। पिता मध्य प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर हैं। उन्होंने सौतेली बेटी को अपने साथ रखने और उसकी जिम्मेदारी उठाने का वादा किया। इसके बाद दोनों में सुलह हुई। शनिवार को परामर्श केंद्र में 55 मामलों में बातचीत का प्रयास किया गया। इनमें से 8 में सुलह हो गई। दो मामलों में मुकदमा दर्ज करने के आदेश हुए और शेष को अगली तारीख दी गई।