-->
कर्ज से परेशान व्यापारी ने खुद को मारी गोली

कर्ज से परेशान व्यापारी ने खुद को मारी गोली

 

 क़र्ज़ से परेशान व्यापारी ने खुद को मारी गोली

40 वर्षीय अतुल विश्वकर्मा ने गोली मारकर किया सुसाइड

घर के कमरे मे खुद को बंद कर मारी गोली

गोली लगने से 40 वर्षीय अतुल विश्वकर्मा की मौत

व्यापार के नाम पर लिया था 10 लाख का लोन

व्यापार ठप चलने से परेशान था क़र्ज़ मे डूबा  व्यापारी अतुल विश्वकर्मा

315 बोर के तमंचे से खुद को मारी अतुल ने गोली

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

BKT थाना क्षेत्र के अचरामऊ इलाके की घटना

बख्शी का तालाब। अचरामऊ गांव में कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में लोहा कारोबारी अतुल कुमार विश्वकर्मा का शव मिला है। कमरे में अवैध .315 बोर का तमंचा भी मिला है, जिससे व्यापारी के गर्दन में गोली लगी है।  अचरामऊ गांव में कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में लोहा कारोबारी अतुल कुमार विश्वकर्मा का शव मिला है। कमरे में अवैध .315 बोर का तमंचा भी मिला है जिससे व्यापारी के गर्दन में गोली लगी है। एसएसआई एके सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि कर्ज से परेशान होकर व्यापारी ने तमंचे से खुद को गोली मारी है।

SSI एके सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि कर्ज से परेशान होकर व्यापारी ने तमंचे से खुद को गोली मारी है। मृतक की पत्नी प्रियंका विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि अतुल कारोबार में मंदी की वजह से परेशान थे। वह तमंचा घर पर अपने पास रखते थे।

घटना रविवार दोपहर 12.30 बजे की है। कारोबारी अतुल घर के निचली मंजिल पर थे। जबकि पत्नी प्रियंका और तीनों बेटियां पहली मंजिल पर कमरे में थी। छोटी बेटी नीचे कमरे में पहुंचने पर पापा अतुल को लहूलुहान चारपाई पर पड़ा देखकर चिल्लाई। बच्ची की आवाज सुनकर प्रियंका भी पहुंच गई। अतुल की बेहटा में लोहे की होलसेल की दुकान है।