-->
 जिलाधिकारी ने उद्यमियों/व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने उद्यमियों/व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के दिए निर्देश



जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देश


कौशाम्बी। जिलाधिकारी राजेश कुमार राय द्वारा उदयन सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति एवं जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों/व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें।बैठक में उपायुक्त उद्योग के0के0 अमर ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर कुल 1545 प्रकरण प्राप्त हुए है तथा 13 प्रकरण विभिन्न विभागों के स्तर पर लम्बित है, जिसमें कृषि विभाग के-05, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के-04, खाद्य व औषधि विभाग के-01, विद्युत-01 एवं अग्निशमन विभाग-01 सम्मिलित हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को समयान्तर्गत प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि पीएमईजीपी योजना के तहत 58 लक्ष्य के सापेक्ष 73, एम0वाई0एस0वाई0 योजना के तहत 67 लक्ष्य के सापेक्ष 74 तथा ओडी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत 21 लक्ष्य के सापेक्ष 43 आवेदन बैंको द्वारा स्वीकृत हो चुके हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को अग्रिम आवश्यक कार्यवाही तथा एलडीएम को बैंकों द्वारा स्वीकृत ऋण आवेदनों को वितरित कराने के निर्देश दिये।


उपायुक्त उद्योग ने प्राइवेट क्षेत्र में औद्योगिक आस्थान के निर्माण के सम्बन्ध में बताया कि निजी प्रर्वतक द्वारा 10 एकड़ से 50 एकड़ तक भूमि का औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने का प्राविधान शासन द्वारा किया गया है। भूमि तक 12 मीटर चौड़ी सड़क आवश्यक है। इस कार्य के लिए उद्यमियों को जमीन की खरीद पर 100 प्रतिशत स्टाम्प शुल्क छूट देय है तथा प्रति एकड़ 50 लाख रूपये एक प्रतिशत साधारण ब्याज की दर पर तीन वर्ष के लिये दिया जायेंगा, जिस पर जिलाधिकारी ने व्यापारियों से कहा कि इस योजना का लाभ उठायें। बैठक में बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कुल-22664 आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा ग्राम प्रधान/अधिशासी अधिकारी द्वारा पोर्टल पर 13632 आवेदन पत्र सत्यापित कर आनलाइन जिला स्तरीय समिति को प्रेषित किया गया है व जिलास्तरीय समिति द्वारा खण्ड विकास अधिकारियों तथा एलडीएम से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 6829 आवेदन पत्रों को संस्तुति कर राज्य स्तरीय समिति को प्रेषित किया जा चुका है एवं अग्रिम कार्यवाही की जा रहीं है।

 

जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, जिला कृषि अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी कड़ा,सिराथू,चरवा,चायल,करारी एवं मंझनपुर से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए बैठक में अध्यक्ष, व्यापार मण्डल देवीगंज नीरज कुमार साहू ने बताया कि प्राइवेट व सरकारी स्कूल की छुट्टी के वक्त जाम की समस्या अत्यधिक बढ़ जाती है, जिस पर जिलाधिकारी ने यातायात निरीक्षक को जाम की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में अध्यक्ष, व्यापार मण्डल देवीगंज नीरज कुमार साहू द्वारा मंझनपुर से लखनऊ संचालित बस सेवा को देवीगंज चौराहे पर स्टापेज किये जाने व मंझनपुर से शीतला धाम देवीगंज होते हुए अयोध्या के लिए बस सेवा के शुरूआत किये जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त राज्यकर योगेश बोहरे को एआरएम, रोडवेज को पत्र प्रेषित कर आख्या प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि परिवहन विभाग द्वारा स्थापित बस स्टाप मूरतगंज का कार्यालय बन्द होने से फतेहपुर डिपो की बसें मूरतगंज बाजार में नही रूकती है, जिस पर जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त राज्यकर को एआरएम,रोडवेज को पत्र प्रेषित कर आख्या प्राप्त करने के निर्देश दिए। 


बैठक में जिला व्यापार मंडल द्वारा अवगत कराया गया कि मंडी परिसर में पूर्व में जो दुकाने आवंटित की गयी है,उसकी रजिस्ट्री नहीं हो पायी है, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को एक सप्ताह के अन्दर प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिए इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा प्रान्तीय महामंत्री रमेश अग्रहरि, जिलाध्यक्ष प्रवेश केशरवानी, अध्यक्ष उद्योग मंच मोहित रस्तोगी प्रमोद साहू अंशुल,तीर्थराज गुप्ता एवं बीरेन्द्र केशरी सहित आदि व्यापारी उपस्थित रहे।