-->
 एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ

एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ



 ➡लखनऊ-सलमान खुर्शीद के ट्रस्ट पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट की प्रॉपर्टी जब्त, सलमान खुर्शीद के ट्रस्ट की 15 प्रॉपर्टी अटैच की गई, ट्रस्ट के 4 बैंक अकाउंट भी अटैच किए गए, सलमान खुर्शीद की पत्नी से 2 बार पूछताछ हो चुकी है.


➡लखनऊ-उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के प्रयासों का असर, 12.62 करोड़ ग्रामीणों तक पहुंचा शुद्ध पेयजल का लाभ, जल जीवन मिशन की 'हर घर जल' योजना , 4 मार्च 2.10 करोड़ ग्रामीणों तक पहुंचा टेप कनेक्शन, हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने में युवाओं को भी रोजगार, योजना में युवाओं को रोजगार से जोड़ रही योगी सरकार, 4,80,205 से अधिक महिलाओं को पानी जांच की ट्रेनिंग , बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में साफ पानी पहुंचा दिया गया , 1.16 लाख युवाओं को प्लंबिंग,इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण.


➡लखनऊ-RLD ने मीडिया सेल के पदाधिकारियों की घोषणा की, मीडिया सेल के राष्ट्रीय संयोजक भूपेंद्र चौधरी बनाए गए , अनिल दुबे, अजय वीर सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए गए, मनोज चौधरी,जैनब सिकंदर राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए गए, मीडिया सेल संयोजक के साथ 11 प्रवक्ताओं की घोषणा.


➡लखनऊ- 650 पर्यटन विकास परियोजना का लोकार्पण-शिलान्यास, लोकभवन सभागार में सीएम योगी आदित्यनाथ, 2800 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, 403 विधासनभा क्षेत्र में पर्यटन विकास परियोजना-CM, पर्यटन की योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा- सीएम, उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर है- CM योगी, आज उत्तर प्रदेश अलग देखने को मिलता है-सीएम, उत्तर प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है- सीएम, पहले पर्यटक यूपी आना नहीं चाहते थे-सीएम योगी, प्रदेश में अब पर्यटकों की संख्या बढ़ी है-CM योगी, उत्तर प्रदेश उत्सव की भूमि है- सीएम योगी, पहले उत्तर प्रदेश में अराजकता फैली थी-सीएम, 7 साल पहले यूपी बीमारू राज्य था- सीएम योगी.


➡मेरठ - लोकसभा चुनाव में RLD के उम्मीदवार घोषित, बिजनौर से चंदन चौहान लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, बागपत से डॉ राजकुमार सांगवान को मिला टिकट, चंदन चौहान वर्तमान में मीरापुर से विधायक हैं, डॉ राजकुमार सांगवान बड़े चौधरी के जमाने के नेता, विधान परिषद के लिए योगेश चौधरी बने प्रत्याशी, राष्ट्रीय लोकदल ने एनडीए गठबंधन प्रत्याशी लिस्ट जारी की.


➡अलीगढ़- गुंडों की बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग, हर्ष फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर अमित घायल, फायरिंग करने वाला भी है हिस्ट्रीशीटर, घायल को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, फायरिंग करने वाला आरोपी हिस्ट्रीशीटर है फरार, लोधा थाना क्षेत्र के बड़ा गांव अकबरपुर की घटना.


➡मुजफ्फरनगर- रेपिस्ट आर्यन पुलिस की गोली से घायल, रेपिस्ट दोनों पैरों में गोली लगने से घायल, तमंचे के बल पर किया था छात्रा से गैंगरेप, 5 दिन पूर्व BA की छात्रा से किया था गैंगरेप, पुलिस कस्टडी से भागते वक्त हुई मुठभेड़, आरोपी से देशी मस्कट और कारतूस बरामद, हाथ जोड़कर जिंदगी की भीख मांगता दिखा रेपिस्ट, बुढ़ाना थाने के परासौली नहर की घटना.


➡अयोध्या-प्रॉपर्टी डीलर विशाल यादव की हत्या का मामला, आरोपी रितेश यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कैंट पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपी रितेश यादव की पैर में लगी गोली, पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में कराया भर्ती, हमलावरों ने विशाल यादव को मारी थी पांच गोली, पूराकलंदर के टोनिया गांव का रहने वाला था विशाल यादव, कैंट थाना क्षेत्र में हुई थी विशाल यादव की हत्या.


➡दिल्ली -राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी से मिलीं बांसुरी स्वराज, नई दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी हैं बांसुरी स्वराज, भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने शिष्टाचार भेंट की.


➡रामपुर-जया प्रदा को रामपुर की MP-MLA कोर्ट से राहत, जया के वारंट रिकॉल प्रार्थना पत्र को कोर्ट ने एक्सेप्ट किया, जया प्रदा ने कोर्ट को धन्यवाद किया, बीमारी की वजह से कोर्ट नहीं आई- जया प्रदा , कोर्ट का सम्मान करतीं हूं- जया प्रदा, कोर्ट के नियमों का पालन करूंगी- जया प्रदा.


➡आगरा - ताजमहल में शिवरात्रि पर पूजा को लेकर याचिका दायर, मुख्य स्मारक में दुग्धाभिषेक को लेकर याचिका दायर , मुख्य स्मारक के नीचे तहखाने में बना है शिवलिंग–हिंदूवादी, सिविल जज सीनियर डिविजन कोर्ट में दायर की गई याचिका, राजा परम देव ने 1212 में शिवलिंग था बनवाया– अधिवक्ता, ‘मुगल शासकों ने पूजा रोकने को आर्टिफिशियल मजारें बनवाई’, शिवमंदिर होने के कई प्रमाण है मुख्य स्मारक पर– हिंदूवादी, याचिका स्वीकार के बाद अब पूजा को लेकर होगी सुनवाई.


➡रायबरेली- बहुचर्चित पंकज सिंह हत्याकांड का मामला, आरोपियों ने दिनदहाड़े गवाह पर तानी पिस्टल, गवाही न देने के लिए पीड़ित को धमकाया, हिस्ट्रीशीटर धनंजय सिंह व उनके साथियों ने धमकाया, पुलिस ने 2 आरोपियों को गाड़ी के साथ किया गिरफ्तार, अन्य आरोपी पुलिस को देखकर मौके से हुए फरार, कई आपराधिक घटनाओं के अंजाम दे चुके हैं आरोपी, मौके से पुलिस ने दो गाड़ियां की बरामद, शहर कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका की घटना.


➡कानपुर - हाइवे-34 पर वैन में लगी आग, आग लगने से बैठी सवारियों ने कूदकर बचाई जान, टेक्निकल फॉल्ट की वजह से लगी आग, वैन धूं-धूं कर जलकर हुई राख, राहगीरों ने किसी तरह सवारियों को बाहर निकाला, शिवराजपुर के भटपुरा गांव के पास की घटना.


➡वाराणसी - पुलिस ने ढाई करोड़ रुपए का पकड़ा ड्रग्स, तस्कर के पकड़े जाने से हुआ खुलासा, 440 ग्राम मेफेड्रोन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, मुंबई से वाराणसी ड्रग्स लेकर पहुंचा था तस्कर,  पुलिस और ANTF  ने तस्कर को किया गिरफ्तार, वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार, ड्रग्स के अवैध कारोबार का जल्द हो सकता है भंडाफोड़, वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र का मामला .


➡रामपुर - पूर्व सांसद जयाप्रदा को MP-MLA कोर्ट से राहत, NBW वारंट रिकॉल प्रार्थना पत्र को कोर्ट ने स्वीकारा, आचार सहिंता उलंघन केस में कोर्ट से चल रहे हैं NBW, शर्तों के आधार पर कोर्ट ने वारंट रिकॉल किया, प्रत्येक पेशी पर MP-MLA कोर्ट आएंगी जयाप्रदा.


➡गाजियाबाद - दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुआ सड़क हादसा , पिकअप गाड़ी और ट्रक की टक्कर में कंडक्टर की मौत , दिल्ली से मेरठ जाते हुए पिकअप की ट्रक से हुई टक्कर, पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ट्रक और पिकअप गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में लिया, मसूरी थाना क्षेत्र के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का मामला.


➡बस्ती- 12वीं की भौतिक विज्ञान की परीक्षा में छात्र अरेस्ट, दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते छात्र हुआ गिरफ्तार, घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, विद्यालय प्रबंधन समिति ने DIOS को किया सूचित, स्व.द्वारिका प्रसाद चौधरी इंटर कॉलेज का मामला.


➡फर्रुखाबाद- फेरी दुकानदार से दिनदहाड़े दबंग ने की लूटपाट, दुकानदार से हाथापाई कर 5 हजार निकालकर फरार, राहगीरों ने दबंग से फेरी वाले को बचाया, मारपीट, लूट की घटना को अंजाम देकर हुए फरार, दबंग के खिलाफ फेरी वाले ने थाने में दी तहरीर, थाना नवाबगंज क्षेत्र के दनियापुर गांव का मामला.


➡हरदोई- चोरों के आतंक से ग्रामीणों ने किया रोड जाम, पिछले सप्ताह 4 चोरियों से ग्रामीणों में थी दहशत,  ग्रामीणों ने  मल्लावां कन्नौज मार्ग किया जाम, कई घंटे यातायात हुआ प्रभावित, मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के तेंदुआ गांव की घटना.


➡फर्रुखाबाद - मीटर रीडर ने ठेकेदार की अवैध वसूली के चलते की हड़ताल, जिले के 180 मीटर रीडर ने की हड़ताल, मीटर रीडर ने रीडिंग लेने से किया मना, मीटर रीडर ठेकेदार की अवैध वसूली से परेशान, ठेकेदार 25 हजार की कर रहा अवैध बसूली, निर्धारित सैलरी से भी कम देने का लगाया आरोप, फर्रुखाबाद के बिजली विभाग के मीटर रीडरों का मामला.


➡चित्रकूट - अशोक पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पर मुकदमा दर्ज, आकाश गुप्ता पर छेड़खानी समेत गंभीर धाराओं में केस, महिला शिक्षिका ने छेड़खानी का लगाया गंभीर आरोप, डायरेक्टर आकाश गुप्ता पर नशे में छेड़खानी का आरोप, प्रशासन पर प्रताड़ित करने का लगाया गंभीर आरोप,