भगवान राम लला के गर्भ गृह में एक पक्षी ने की परिक्रमा
शनिवार, 2 मार्च 2024
भगवान राम लला के गर्भ गृह में एक पक्षी ने की परिक्रमा, पक्षी के परिक्रमा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ हो रहा है वायरल, लोग मान रहे हैं आश्चर्यजनक घटना,
बीते दिनों राम लला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद हनुमान जी के स्वरूप माने जाने वाले बंदर ने भी रामलला का किया था दर्शन, बंदर के रामलला के दर्शन की घटना को राम मंदिर ट्रस्ट ने किया था सांझा, एक बार फिर भगवान के गर्भ गृह में गरुण पक्षी के उड़ने का वीडियो तेजी के साथ हो रहा है वायरल,परिक्रमा करने के बाद पक्षी भगवान के प्रतिमा पर आकर रहा है बैठ।