राजमार्ग पर गाडी की छत पर फोटो खिचवा रहे दूल्हे की गाडी का हुआ चालान..
बुधवार, 13 मार्च 2024
राजमार्ग पर गाडी की छत पर फोटो खिचवा रहे दूल्हे की गाडी का हुआ चालान..
उत्तर प्रदेश। तस्वीर मुज़फ्फरनगर के मंसूरपुर हाईवे की हैदूल्हे राजा बारात संग दुल्हन लेने जा रहे थे.. अचानक दोस्तों की डिमांड पर दिल्ली- मेरठ राजमार्ग पर गाडी रुकवाई और फोटो शूट कराया.. तत्काल सेवा मे पुलिस ने भी बड़ा चालान काटा.. तब जाकर दूल्हे राजा की रवानगी हो सकी।