-->
 एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ

एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ



लखनऊ-IPL की तैयारियों को डीएम सूर्यपाल गंगवार ने ली बैठक, क्रिकेट मैच का सुव्यवस्थित आयोजन हो- डीएम, खिलाड़ी और दर्शक अच्छा अनुभव लेकर जाएं-DM, 30 मार्च,7 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में मैच प्रस्तावित, इकाना पदाधिकारियों,BCCI अधिकारियों के साथ की बैठक.


➡लखनऊ-मायावती का इलेक्शन बॉन्ड विवाद पर करारा हमला, बीएसपी कभी भी धन्नासेठों से चंदा नहीं लेती-मायावती, मायावती ने सुप्रीम कोर्ट के फैसला स्वागत किया , सुप्रीम कोर्ट का ताज़ा फैसला महत्वपूर्ण- मायावती, 'संविधान,लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रयास जरूरी', यूपी में 4 बार बीएसपी की सरकार बनी है-मायावती, BSP ने जनहित, गरीबी को दूर करने की पहल की है, दूसरी पार्टियां अधिकतर स्वार्थ में ही लगी हैं-मायावती, 'आमचुनाव में जन,देशहित की बातों का खास महत्व है', 'तभी लोगों को जानलेवा महंगाई,गरीबी से मुक्ति मिलेगी', 'बेरोजगारी,पिछड़ेपन के लाचार जीवन से मुक्ति मिलेगी', 'वरना गरीबों की गरीबी,अमीरों की अमीरी बढ़ती जाएगी'.


➡लखनऊ- सूचना आयुक्तों को कार्य आवांटन किया गया है,सुधीर कुमार सिंह को बरेली,चित्रकूट मंडल का प्रभार,गिरजेश कुमार चौधरी को लखनऊ मंडल का प्रभार,दिलीप कुमार अग्निहोत्री को कानपुर,बस्ती मंडल,पदुम नारायण द्विवेदी को वाराणसी और सहारनपुर मंडल,स्वतंत्र प्रकाश को फैजाबाद और देवीपाटन मंडल,मोहम्मद नदीम को प्रयागराज और मिर्ज़ापुर मंडल,राजेन्द्र सिंह को गोरखपुर और झांसी मंडल का प्रभार,शकुंतला गौतम को मुरादाबाद और आजमगढ़ मंडल,राकेश कुमार को मेरठ मंडल का प्रभार दिया गया,वीरेन्द्र प्रताप सिंह आगरा,अलीगढ मंडल का प्रभार.


➡लखनऊ- क्राइम ब्रांच ने 20 हज़ार के इनामी को अरेस्ट किया,विकासनगर निवासी रितेश दिवाकर को किया गिरफ्तार,कंपनी की ज़मीन को बेचकर पैसे हड़पने का आरोप,कंपनी को धोखा देकर दूसरे को बेच दी थी जमीन,ग्रीनवुड इन्फ्रा डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मामला,गोसाईगंज पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से पकड़ा.


➡लखनऊ- यूपी के अस्पतालों में होली को लेकर अलर्ट जारी,आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट जारी,मेडिकल निदेशकों प्रधानाचार्य,चिकित्सकों को निर्देश जारी,होली पर स्किन,आई स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम रहेगी तैनात,बड़े अस्पतालों में बेड रिजर्व करने के निर्देश दिये गए.


➡एटा-एटा पुलिस ने 121 वारंटियों को गिरफ्तार किया, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस का अभियान, 18 थाना क्षेत्रों में चला वारंटियों के खिलाफ अभियान, SSP एटा राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अभियान, सभी वारंटी पुलिस लाइन लाए गए,कोर्ट में पेश होंगे.


➡मुज़फ्फरनगर -30 साल बाद रामपुर तिराहा कांड में आया फैसला, रामपुर तिराहा कांड मामले में 2 आरोपियों को सजा, कोर्ट ने दो आरोपियों को दी उम्रकैद की सजा, मिलाप सिंह और वीरेंद्र प्रताप को सुनाई सजा, पीएसी 41वीं वाहिनी में दोनों थे तैनात, उत्तराखंड से दिल्ली जाते समय हुई थी घटना, ADJ-7 शक्ति सिंह की कोर्ट में चल रहा था केस, 2 अक्टूबर 1994 में हुआ था रामपुर कांड.


➡संभल -पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार शातिर बदमाश हुआ फरार, शातिर बदमाश अस्पताल में पुलिस कस्टडी से फरार, बदमाश के फरार होने की सूचना से पुलिस में हड़कंप, अस्पताल में सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है पुलिस, संभल जिला अस्पताल का मामला.


➡प्रयागराज-अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, पुलिस ने पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 32 बोर की रिवाल्वर, दो पिस्टल, 5 अवैध तमंचा बरामद, 12 बोर अर्धनिर्मित तमंचा,7 लोहे की नली भी बरामद, 6 अवैध कारतूस और असलहा बनाने का उपकरण बरामद, चुनाव के दौरान असलहों को खपाने की तैयारी थी, जर्जर बिल्डिंग में अवैध असलहा फैक्ट्री चल रही थी, नैनी में एडीए की कांशीराम कॉलोनी में हैं बिल्डिंग, एसओजी यमुनानगर, नैनी थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी, अभियुक्तों को ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत सजा दिलाई जाएगी.


➡हापुड़ -पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, रेलवे के खंडर क्वार्टर में चल रही थी तमंचा फैक्टरी, पुलिस ने तमंचा बनाते एक आरोपी इमरान को दबोचा, 11 तमंचे ,3 अर्धनिर्मित तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद, नगर कोतवाली पुलिस ने किया तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़.


➡मैनपुरी-सपा सांसद डिंपल यादव का बयान , समाजवादी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ रही है-डिंपल, ईवीएम को लेकर लोगों में बहुत असमंजस है-डिंपल.


➡कन्नौज- रेप पीड़िता किशोरी को धमका रहे आरोपी,पीड़िता के चाचा ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार,AIMIM ने की पीड़िता के परिजनों को सुरक्षा देने की मांग,एसपी को सौंपा बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये प्रार्थना पत्र,एसपी ने पीड़िता की सुरक्षा का दिया आश्वासन,बाकी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन,सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से हुआ था रेप.


➡बिजनौर- पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने,पुलिस ने जाम लगा रहे युवक की घेरकर की पिटाई,गर्भवती महिला की पीएचसी में मौत के बाद हंगामा हुआ था,गुस्साए परिजनों ने सड़क पर लगाया था 2 दिन पहले जाम,पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए युवक की पिटाई की,सोशल मीडिया पर पुलिस बर्बरता का वीडियो वायरल,थाना चांदपुर के जलीलपुर का मामला.


➡मिर्जापुर- 2.5 करोड़  की अवैध शराब पुलिस ने की बरामद,आबकारी टीम ने की संयुक्त कार्रवाई,एसओजी, सर्विलांस, अहरौरा पुलिस ने की कार्रवाई,कंटेनर ट्रक में लदी 950 पेटी शराब बरामद,शराब के साथ एक तस्कर हुआ गिरफ्तार,अहरौरा थाना क्षेत्र के सुकृत सीमा पर बरामद,हिनौता छातो गांव के पास चेकिंग अभियान में हुई बरामदगी.


➡मेरठ- नमाज़ पढ़ने गए डॉक्टर के क्लीनिक में चोरी,CCTV कैमरों में कैद हुआ चोरी करता चोर,क्लीनिक से चोर ने हज़ारों की नगदी,दवाई की चोरी,गल्ला टूटा देख डॉक्टर ने पुलिस को दी जानकारी,CCTV के आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुटी,लिसाड़ी गेट के लखीपुरा गली नम्बर 18 का मामला.


➡बरेली-सांसद धर्मेंद्र कश्यप को मिला मुस्लिम समाज का समर्थन, आंवला से BJP सांसद धर्मेंद्र कश्यप को मिला समर्थन, बिथरी चैनपुर के गांव उदयपुर जसरथपुर में हुई जनसभा , भाजपा के टिकट पर तीसरी बार बनाए गए हैं उम्मीदवार.


➡आगरा-ब्रदर होटल में कक्षा 8 की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, छात्रा को बहाने से ले गया था युवक, दो साथी और पहुंचे, छात्रा को 2 दिन होटल में रखा, किसी तरह भागकर आई घर, परिजन थाने लेकर पहुंचे ,पुलिस ने कराया मेडिकल परीक्षण, पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज , थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के जलेसर रोड का है मामला.


➡प्रयागराज -उतरांव थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अफीम की अवैध खेती का किया पर्दाफाश, तहसील क्षेत्र के रेहथु गांव में हो रही थी अवैध खेती, थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने अफीम के पौधे नष्ट कराए, पुलिस राजस्व, आबकारी विभाग की ने की कार्रवाई, अफीम की अवैध खेती करने वाला किसान हुआ फरार, एसीपी हंडिया पंकज लवानिया भी मौके पर रहे मौजूद.


➡रायबरेली- नाबालिग से गैंगरेप का मामला,बीती 28 तारीख को हुआ था नाबालिग से गैंगरेप,पीड़िता की तहरीर पर 3 आरोपियों पर दर्ज हुआ था केस,परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप,3 आरोपियो में से पुलिस ने 1 को ही भेजा जेल,2 आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही पुलिस,ऊंचाहार कोतवली क्षेत्र का है मामला.


➡कानपुर देहात- ग्रामीणों ने किया एंबुलेंस कर्मियों के कारनामे का खुलासा,एंबुलेंस चालक ने बुजुर्ग मरीज को सड़क किनारे फेंका,एंबुलेस से बुजुर्ग को बाहर सड़क किनारे फेंककर हुआ फरार,ग्रामीणों ने बुजुर्ग को एम्बुलेंस से भेजा था अस्पताल,रूरा क्षेत्र के रूरा कस्बे की नहर पुल के पास का मामला.


➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट,इंडी अलायंस ने अपने घोषणा पत्र में कहा,उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है - पीएम मोदी,जबकि मेरे लिए हर मां-हर बेटी शक्ति का रूप है-पीएम,मैं भारत मां का पुजारी हूं, इसलिए अपनी शक्ति-स्वरूपा मां-पीएम,बहन-बेटियों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा-पीएम.


➡दिल्ली- सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर,चुनाव आयोग ने 6 राज्यों के गृह सचिव बदले,उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव हटाए गए,यूपी के कई सीनियर पुलिस अफसर हटाए जा सकते हैं-सूत्र,गुजरात, बिहार, झारखंड के गृह सचिव बदले गए,हिमाचल प्रदेश के गृह सचिव को भी EC ने हटाया,पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी EC ने हटाया,मिजोरम, हिमाचल में कई अफसरों को हटाया गया,सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव हटाए गए हैं,लोकसभा चुनाव की ड्यूटी से हटाए गए अधिकारी.


➡दिल्ली-लोकसभा चुनाव से पहले BSP को बड़ा झटका, BSP सांसद संगीता आजाद बीजेपी में शामिल होंगी, थोड़ी देर में बीजेपी मुख्यालय में लेंगी सदस्यता, लालगंज से BSP सांसद हैं संगीता आजाद, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कराएंगे शामिल.


➡दिल्ली-बीजेपी मुख्यालय में ज्वॉइनिंग कार्यक्रम, बीजेपी में शामिल होंगी संगीता आजाद, लालगंज से BSP सांसद हैं संगीता आजाद, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कराएंगे शामिल.