-->
 भगवान झूलेलाल जी का भव्य स्वागत द्वार लगाया जायेगा : महापौर

भगवान झूलेलाल जी का भव्य स्वागत द्वार लगाया जायेगा : महापौर



लखनऊ।  लखनऊ नगर निगम की महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा की झूलेलाल वाटिका में भगवान झूलेलाल जी का भव्य स्वागत द्वार लगाएगा। 

 लखनऊ के सिंधी समाज वा चेट्टी चंद मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी का उनके आवास पर पंहुच कर सिंधी समाज ने जोरदार स्वागत अभिनन्दन कर लड्डू खिलाएं चेट्टी चंद मेला कमेटी के प्रवक्ता अशोक मोतियानी अध्यक्ष रतन मेघानी महामंत्री संजय जसवानी कोषाध्यक्ष सतेंद्र भावनानी संयुक्त मंत्री सतीश आडवानी सुरेश छाबलानी श्याम कृषनानी,अशोक चादवानी किशन चंद बंबानी राम बालानी दीपक लालवानी, हंसराज राजपाल अनील बजाज सहित सभी ने झूले लाल वाटिका में भगवान झूलेलाल जी का स्वागत द्वार वा झूले लाल जी की प्रतिमा को नगर निगम के खर्चे से निर्माण करवाए जाने की घोषणा से लखनऊ सहित पूरे प्रदेश का सिंधी समाज ने खुशी जाहिर कर योगी जी की सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है महापौर जी के आवास पर स्वागत अभिनन्दन के दौरान महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी ने सिंधी समाज को आश्वास्त किया है की जल्द ही काम शुरू कर भव्य स्वागत द्वार लगाया जायेगा।