एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ
लखनऊ- 1.30 करोड़ की चोरी हुई सुपारी पुलिस ने बरामद की, यूपी एसटीएफ ने ट्रक समेत सुपारी बरामद की,गुवाहाटी से दिल्ली जाते वक्त ट्रक हुआ था चोरी,STF, पुलिस ने 5 शातिरों को गिरफ्तार किया, जीत सिंधी,जयकुमार,सलमान पासा हुआ गिरफ्तार, विमल, आसिफ को भी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार,चोरी हुई सुपारी कानपुर नगर से बरामद की गई, कानपुर के सुपारी व्यवसायी को बेची गई थी सुपारी, पीड़ित व्यवसायी कांता राजू ने आगरा में कराई थी FIR.
➡लखनऊ- सचिवालय संघ की लड़ाई कार्यकारिणी भंग होने तक आई,सचिवालय प्रशासन ने अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को थमाया नोटिस,दोनो ग्रुपों को सचिवालय प्रशासन ने थमाया नोटिस, पदाधिकारी नियमावली के विपरीत कार्य करते हैं-उमेश वर्मा, इससे सचिवालय में शांतिपूर्ण वातावरण खराब होता है-उमेश,संघ को भंग करने की कार्यवाही करनी पड़ेगी- उमेश वर्मा, इसका उत्तरदायित्व संघ के पदाधिकारियों का होगा-उमेश.
➡नोएडा - GST विभाग को चूना लगाने वाले दो मास्टरमाइंड अरेस्ट, अरबों रुपये का चूना लगाने वाले दो मास्टरमाइंड अरेस्ट, गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपी है अरबपति , सोनीपत में स्क्रैप और मेंटल की कंपनी चलाते हैं आरोपी, अजय और संजय पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था, दोनों सरगना शेल कंपनियों के माध्यम से चुना लगाते थे, कम्पनी बनने वाले, बिल जनरेट करने वाले भी थे शामिल , सभी लोगों के साथ मिलकर GST विभाग को चूना लगाते थे, ये लोग अभी तक 1 हजार करोड़ का फ्रॉड कर चुका है- पुलिस, 40 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली गई है- पुलिस, करोड़ों रुपये बैंक खातों में फ्रीज कराया जा चुका है- पुलिस.
➡आगरा- फिरौती न मिलने पर मासूम की हत्या की गई, दो युवकों ने दिया सनसनीखेज घटना को अंजाम, 2 दिन पहले लापता हुई थी 5 वर्षीय मासूम, परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट, मासूम के परिजनों पर फिरौती के लिए आए थे फोन,दोनों आरोपियों ने गिरफ्तार होने के बाद किया खुलासा, निशानदेही पर जंगल से मासूम बच्ची का शव बरामद, कर्ज उतारने के चलते की अपहरण की वारदात- DCP, आगरा के थाना बाह क्षेत्र के फरैरा का मामला
➡संभल- मुखबिर की सूचना पर खनन अधिकारी ने मारा छापा, मौके से मिट्टी से भरे 4 ट्रैक्टर ट्रॉली को किया बरामद, अधिकारी को देख चालक ट्रैक्टर ट्रॉली ले लेकर भागे, सभी चालकों के पास खनन करने के नहीं थे वैध कागज, खनन अधिकारी ने 3 ट्रैक्टरों का किया ऑनलाइन चालान, अधिकारी ने एक ट्रैक्टर को सीज कर पुलिस को सौंपा, बहजोई कोतवाली क्षेत्र के मोहकमपुर के जंगल का मामला.
➡संभल- बदमाश चांद बाबू के साथ पुलिस की मुठभेड़,3 दिन पहले पुलिस कस्टडी से भागा था चांद बाबू,इलाज के दौरान भागे चांद बाबू से पुलिस की मुठभेड़,पुलिस से घिरता देख चांद बाबू ने झोंका था फायर,जवाबी फायरिंग में बदमाश चांद बाबू को लगी गोली,घायल अवस्था में बदमाश को किया गया गिरफ्तार,कोतवाली क्षेत्र के गंवा रोड पर हुई मुठभेड़ की घटना.
➡सीतापुर- पारिवारिक कलह से युवक ने लगाई फांसी, पत्नी की विदाई को लेकर चल रहा था विवाद , पांच साल पहले हुआ था युवक का विवाह , ससुराल में पिटाई से क्षुब्ध हो की आत्महत्या- परिजन ,परिजनों ने थाने में दी नामजद तहरीर , पिसावां थाने के बरगांवां का मामला.
➡मेरठ- मंदबुद्धि युवक को खेत में जिंदा जलाने का प्रयास, बंधक बनाकर मंदबुद्धि युवक के लगाई गई आग,आग लगने के बाद युवक ने भाग कर बचाई जान,पुलिस ने झुलसे युवक को अस्पताल में कराया भर्ती,गंभीर झुलसे से युवक की नहीं हुई शिनाख्त, थाना सरूरपुर के कालीना गांव का मामला.
➡हरदोई - नवविवाहिता ने प्रेमी के साथ मिलकर कर की पति की हत्या,मृतक युवक के परिजनों ने पत्नी, प्रेमी, साथी पर लगाया आरोप,विवाहिता का मोहल्ले के एक युवक से चल रहा था प्रेम प्रसंग, ससुराल में धोखे से बुलाकर कर दी युवक की हत्या युवक के भाई की तहरीर पर पत्नी सहित 3 लोगो पर FIR दर्ज, संडीला कस्बे के मोहल्ला छोटा चौराहा मलकाना का मामला..
➡संभल- सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव का बयान, बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य पर किया का पलटवार,जो आरोप संघमित्रा ने लगाया है वह निराधार है,ऐसे बयानबाजी पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए- शिवपाल ,यह सब बीजेपी की ही राजनीति है- शिवपाल यादव, सपा कोई बूथ कैप्चर नहीं करती है- शिवपाल यादव.
➡अमेठी- अज्ञात कारणों से पीसीएफ गोदाम में लगी आग,आग लगने से गोदाम में रखा समान जलकर राख,सूचना पर पहुंची तीन तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां,कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर पाया काबू,जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र के रोड नं 1 का मामला.
➡कानपुर - जिला कृषि अधिकारी ने लगाए उत्पीड़न के आरोप,उच्च अधिकारियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप,सावर्जनिक कार्यक्रम के नाम पर हो रहा व्यक्तिगत खर्च,व्यक्तिगत खर्च से परेशान हो कर शासन को लिखा पत्र, जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह का पत्र हुआ वायरल.
➡सहारनपुर - तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दादा के साथ जा रही 2 बच्चियों को रौंदा , हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत, एक गंभीर घायल ,आरोपी ट्रैक्टर चालक भी गांव का ही बताया जा रहा ,सहारनपुर के कोतवाली देहात के हलालपुर का मामला.
➡इटावा- मिट्टी की दीवार गिरने से व्यक्ति की मौत, नीव भरते समय युवक पर गिरा मिट्टी का टीला, मृतक की पत्नी ने गांव वालों पर लगाया आरोप,अपने साथ जबरन ले जाने का लगाया आरोप,थाना भरथना क्षेत्र के नगला राधे की है घटना
➡बलरामपुर- 12 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 1 व्यक्ति अरेस्ट, 750 ग्राम के पाउच में 16 पाउच कच्ची शराब बरामद ,हर्रैया थाने पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी,बलरामपुर जनपद के थाना हरैया क्षेत्र का मामला
➡कौशाम्बी- तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर घायल , हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्रयागराज किया रेफर,मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा चौराहे का मामला