-->
 घूंघट के आड़ में महिला IAS अधिकारी पहुँची अस्पताल तो खुल गयी पोल

घूंघट के आड़ में महिला IAS अधिकारी पहुँची अस्पताल तो खुल गयी पोल

 

घूंघट के आड़ में महिला IAS अधिकारी पहुँची अस्पताल तो खुल गयी पोल

फिरोजाबाद।  फ़िरोज़ाबाद- SDM सदर ने घूंघट में किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीदा मई पर अचानक पहुची। एसडीएम सदर कृति राज(IAS) ने घूंघट में मरीज बनकर पर्चा बनवाया

डॉक्टर के पास पहुंची, डॉक्टर का व्यवहार सही नहीं मिला।इसके बाद उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टॉक में  50 फ़ीसदी दवाएं एक्सपायर पाई गई

IAS Kriti Raj Reached In Hospital अस्पताल में पहुंचीं घूंघट वाली एसडीएम तो हर तरफ मची अफरातफरी कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थिति रजिस्टर में साइन करके नदारत थे। एसडीएम ने बताया कि चिकित्सकों में सेवाभाव का अभाव दिखा। कार्रवाई के लिए निरीक्षण रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है। एसडीएम के इस निरीक्षण के बाद अस्पताल में खलबली मची रही। दवाओं के एक्सपायर होने पर सख्त नाराजगी दिखाई।

अस्पताल में आम मरीजों की तरह लाइन में लगकर दूसरे नाम से पर्चा बनवाया। डॉक्टर को दिखाने के लिए भी लाइन में लग गईं। वहां तैनात चिकित्सक शादाब खान का मरीजों के प्रति व्यवहार अच्छा नहीं था। इस दौरान उन्हें वहां काफी अव्यवस्थाएं मिलीं।

कर्मचारियों के उड़ गए होश

बाद में घूंघट हटाकर निरीक्षण किया तो चिकित्सा और कर्मचारियों के होश उड़ गए। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान ओआरएस की पैकेट, कुत्ते काटने के इंजेक्शन और स्टोर में रखी 50 प्रतिशत से अधिक दवाएं एक्सपायर मिलीं। कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थिति रजिस्टर में साइन करके नदारत थे।

बेड पर मिली धूल

एसडीएम ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा लोगों को खड़े करके इंजेक्शन लगाये जा रहे थे। बेड पर काफी धूल जमा थी। डिलीवरी रूम और शौचालय में काफी गंदगी पाई गई। चिकित्सकों में सेवाभाव का अभाव दिखा। कार्रवाई के लिए निरीक्षण रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है।