गोमती नदी मे मिला MCA दृतीय वर्ष के छात्र का शव मिला
मंगलवार, 19 मार्च 2024
लखनऊ। गोमती नदी मे मिला MCA दृतीय वर्ष के छात्र का शव मिला।
लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज के छात्र का मिला गोमती नदी मे शव।
कल सुबह 1090 चौराहे के पास गोमती नदी मे मिला था अलीगंज के बड़ा चाँदगंज निवासी 24 वर्षीय मयू सैनी का शव।
17 मार्च को पिता मनोज ने गुडम्बा थाने मे दर्ज कराई थी गुमशुदगी।
15 मार्च को परीक्षा देने के लिए बंसल इंस्टिट्यू गया था छात्र मयू सैनी।
परीक्षा के दौरान बंसल इंस्टिट्यूट मे पकड़ा गया था मृतक छात्र।
साथी अख्तर के साथ चीटिंग करते पकड़ा गया था मृतक छात्र मयू सैनी।
चीटिंग करते पकडे जाने पर बदल दी गयी थी दोनों की कॉपी।
इस्टिट्यूट की प्रताड़ना से अवसाद के चलते की मयू ने की आत्महत्या।
पिता मनोज ने कॉलेज प्रशासन पर कार्यवाई की मांग की।।