PM मोदी आज ₹34,700 करोड़ की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे
रविवार, 10 मार्च 2024
उत्तर प्रदेश। PM मोदी आज ₹34,700 करोड़ की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे।
PM आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट एवं अलीगढ़ एयरपोर्ट तथा चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट, लखनऊ के नवीन टर्मिनल का लोकार्पण भी करेंगे।
इस अवसर पर आज़मगढ़ में CM योगी आदित्यनाथ,DCM केशव मौर्य,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उपस्थित रहेंगे,लखनऊ एयरपोर्ट के नये टर्मिनल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपस्थित रहेंगे।
उत्तर प्रदेश में जबसे डबल इंजन सरकार आई है, तबसे यूपी की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली है. यूपी केंद्र की योजनाओं को लागू करने में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों में है. ये आंकड़े और जमीनी हकीकत बोल रहे हैं. आज यूपी अग्रिम पंक्ति के राज्यों की श्रेणी में आकर खड़ा हो गया है. यूपी पहले देश की राजनीति तय करता था, मगर अब विकास की दिशा भी तय कर रहा है. ये बातें रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंदुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. इससे पूर्व उन्होंने 34,700 करोड़ की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इसमें प्रदेश के पांच जिलों आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट और अलीगढ़ में नए एयरपोर्ट और लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नवीन टर्मिनल के लोकार्पण के साथ ही आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव राजभर राज्य विश्वविद्यालय का शुभारंभ भी शामिल है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपनी ओर से गारंटी देते हुए कहा कि आजमगढ़ आजन्म और अनंतकाल तक विकास का गढ़ बना रहेगा।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि बीते वर्षों में डबल इंजन सरकार ने यूपी में लाखों करोड़ के विकास कार्य कराए हैं. इससे न सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर बदला है बल्कि युवाओं के लिए लाखों नए अवसर बने हैं. आज यूपी की पहचान रिकॉर्ड निवेश और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से हो रही है. यूपी की चर्चा एक्सप्रेस वे, बेहतर कानून व्यवस्था से हो रही है. अयोध्या में राम मंदिर का सदियों पुराना इंतजार भी समाप्त हो गया है. बनारस, मथुरा, कुशीनगर के विकास से यूपी में पर्यटन तेजी से बढ़ा है, इसका लाभ पूरे प्रदेश को मिल रहा है. यही गारंटी 10 साल पहले दी थी, जो आज पूरी हो रही है।