-->
 PM मोदी के सामने बोले CM नीतीश कुमार, "आप पधारें हैं बहुत ख़ुशी की बात है,पिछली बार हम ग़ायब थे"

PM मोदी के सामने बोले CM नीतीश कुमार, "आप पधारें हैं बहुत ख़ुशी की बात है,पिछली बार हम ग़ायब थे"



 PM मोदी के सामने बोले CM नीतीश कुमार -

आप पधारें हैं बहुत ख़ुशी की बात है,पिछली बार हम ग़ायब थे,

हम आपको आश्वस्त करते हैं कि अब हम इधर-उधर नहीं होने वाले,हम आप के साथ रहेंगे !! 


बिहार।   बिहार में बीजेपी और जेडीयू का हिस्सा खट्टा- मीठा रहा है।  पिछला लोकसभा चुनाव जहां दोनों पार्टियों ने मिल-जुलकर लड़ा था।  वहीं असेंबली चुनाव में दोनों पार्टियां अलग हो गई थी और नीतीश कुमार ने लालू यादव के आरजेडी के साथ हाथ मिला लिया था. अब तीन साल बाद नीतीश एक बार फिर आरजेडी से दोस्ती तोड़कर बीजेपी के साथ वापस लौट आए हैं. हालांकि वे कब तक बीजेपी के साथ रहेंगे, इसका किसी को भरोसा नहीं है। अपनी पलटीमार की इस छवि को दुरुस्त करने के लिए नीतीश कुमार अलग- अलग तरीकों से बीजेपी नेताओं को भरोसा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे अब उनका साथ छोड़ने वाले नहीं है।  शनिवार को पीएम मोदी विकास परियोजनाों के शिलान्यास के लिए बिहार पहुंचे तो नीतीश कुमार ने भरे मंच से एक बार फिर पीएम मोदी को आश्वासन दिया कि वे अब बीजेपी छोड़कर कहीं जाने वाले नहीं हैं। 

'जब आप पहले पधारे थे, हम गायब हो गए थे'



बिहार के औरंगाबाद जिले में आयोजित कार्यक्रम में PM मोदी, सीएम नीतीश कुमार समेत तमाम नेता मंच पर बैठे हुए थे।  अपने संबोधन की बारी आने पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा, PM मोदी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने के लिए बिहार पधारे हैं, यह हम सबके लिए खुशी की बात है. वे एक बार पहले भी यहां आए थे, लेकिन तब हम गायब हो गए थे।  हम आपको आश्वस्त करते हैं कि अब हम इधर- उधर होने वाले नहीं है।  हम रहेंगे आपके ही साथ। 


खिलखिलाकर हंस पड़े पीएम मोदी

जब नीतीश कुमार हल्के- फुल्के अंदाज में पीएम मोदी को देखकर ये टिप्पणी कर रहे थे तो प्रधानमंत्री समेत मंच पर बैठे तमाम लोग खिलखिलाकर हंस पड़े।  नीचे बैठकर उनका भाषण सुन रहे हजारों लोग भी जमकर हंस पड़े।  

'पहले बिहार में कोई काम नहीं हुआ था'

बिहार में लालू राज की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'पहले कहीं कोई काम हुआ था, कुछ नहीं था।  कहीं जाने की जगह नहीं था कोई रहता नहीं था।  लेकिन हमने मिलकर बिहार में इतना काम करवाया है कि यह राज्य भी अब देश में आगे बढ़ रहा है।