-->
Rohit Sharma को कप्तान बनाने के फैसले पर अपनी पीठ थपथपा रहे Sourav Ganguly

Rohit Sharma को कप्तान बनाने के फैसले पर अपनी पीठ थपथपा रहे Sourav Ganguly


 नई दिल्ली। Rohit Sharma ने बतौर भारतीय कप्तान अपनी कैप्टेंसी से अब तक खासा प्रभावित किया है। रोहित की कप्तानी में पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप में टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था। सिर्फ इतना नहीं, हिटमैन की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले कुछ समय में क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। सौरव गांगुली ने कप्तान Rohit Sharma की जमकर तारीफ की है। दादा का कहना है कि रोहित के अंदर उन्हें टैलेंट नजर आया था और इसी वजह से उन्होंने हिटमैन को टीम की कप्तानी सौंपी थी। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लिया है। रांची टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था।

हालांकि, जब विराट कोहली से कप्तानी छीनकर रोहित के हाथों में टीम की बागडोर सौंपी गई थी, तो कई तरह के सवाल खड़े हुए थे। बतौर कप्तान रोहित की सफलता से सौरव गांगुली काफी खुश हैं। दादा रोहित को कैप्टेंसी सौंपने के फैसले को लेकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं।

रोहित को कप्तान बनाने पर दादा कर रहे गर्व

"सौरव गांगुली ने एक खेल प्लेटफॉर्म के साथ बातचीत करते हुए Rohit Sharma को कप्तान बनाने के अपने फैसले पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "आप देखिए रोहित ने किस तरह से वर्ल्ड कप में कप्तानी की। वह टीम को फाइनल तक लेकर गए। मुझे लगता है कि फाइनल हारने से पहले भारतीय टीम टूर्नामेंट की बेस्ट टीम रही। रोहित एक अच्छे कप्तान हैं और उन्होंने आईपीएल ट्रॉफी भी जीती हैं। मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं है, जिस तरह से उन्होंने टीम को लीड किया है।"

"दादा ने आगे कहा, "रोहित तब कप्तान बने थे, जब मैं BCCI अध्यक्ष था और मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं है, जिस तरह से वह टीम की कमान संभाल रहे हैं। मैंने उनको भारतीय कप्तान बनाया था, क्योंकि मुझे उनके अंदर टैलेंट नजर आया था। रोहित ने बतौर कप्तान जो किया है, उससे मैं कतई सरप्राइज नहीं हूं।"


इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर जमाया कब्जा

Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लिया है। रांची टेस्ट में मिली जीत के साथ ही रोहित की पलटन ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया ने लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती है।