-->
Shafali Verma के तूफान में उड़ी गुजरात जायंट्स की चुनौती

Shafali Verma के तूफान में उड़ी गुजरात जायंट्स की चुनौती

 


नई दिल्ली। 127 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान मेग लेनिंग कुछ दमदार शॉट्स लगाने के बाद 18 रन बनाकर रनआउट होकर पवेलियन लौटीं। शेफाली वर्मा ने एक छोर संभाला रखा और जमकर चौके-छक्कों की बरसात की। शेफाली ने 191 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 37 गेंदों पर 71 रन ठोके।

शेफाली ने मचाया बल्ले से कोहराम

127 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान मेग लेनिंग कुछ दमदार शॉट्स लगाने के बाद 18 रन बनाकर रनआउट होकर पवेलियन लौटीं। इसके बाद एलिस कैप्सी भी बिना खाता खोले चलती बनीं।

हालांकि, शेफाली वर्मा ने एक छोर संभाला रखा और जमकर चौके-छक्कों की बरसात की। शेफाली ने 191 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 37 गेंदों पर 71 रन ठोके। शेफाली ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जमाए।

शेफाली के आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने मोर्चा संभाला। जेमिमा ने तेज तर्रार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 28 गेंदों पर 38 रन कूटे। जेमिमा ने शानदार चौका लगाते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से जीत दिलाई।

दिल्ली की गेंदबाजों ने बरपाया कहर

पहले दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गुजरात जायंट्स को 126 के स्कोर पर रोका। गुजरात की बैटर्स दिल्ली की बॉलर्स के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आईं और 1-1 करके पवेलियन लौटती रहीं। टीम की तरफ से भारती फुलमाली ने 36 गेंदों पर सर्वाधिक 42 रन ठोके। वहीं, कैथरीन ब्राइस ने 22 गेंदों पर नाबाद 28 रन जड़े। गेंदबाजी में मारिजाने कैप ने कहर बरपाते हुए सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं, शिखा पांडे ने 23 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए।