-->
Tejashwi Yadav ने CAA के लागू होते ही ये क्या बोल दिया, फिर होगा सियासी बवाल!

Tejashwi Yadav ने CAA के लागू होते ही ये क्या बोल दिया, फिर होगा सियासी बवाल!

 


पटना। CAA के लागू होने के बाद Tejashwi Yadav की पहली प्रतिक्रिया आ गई है। उन्होंने मीडिया में कुछ ना बोलकर एक्स पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा और मोदी सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई। तेजस्वी ने लिखा कि मोदी सरकार ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए चुनाव पूर्व नित नए प्रपंच रचती है। हेडलाइन मैनेजमेंट करती है। जनता नफरत बांटने वालों को सजा देगी।

Tejashwi Yadav ने लिखा, धर्म की राजनीति के बाहर देश की बहुसंख्यक आबादी है जो नौकरी, अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था, विकास और रोजगार मांगती है। यही देश की बहुसंख्यक आबादी महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से त्रस्त है। विगत 10 वर्षों में BJP शासन में खाद्य पदार्थों के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। गैस सिलेंडर 400 की बजाय 1000 से अधिक का हो गया। रसोई का सारा बजट गड़बड़ा गया। मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है।

'विगत 46 वर्षों में देश में सबसे अधिक बेरोजगारी दर है'

उन्होंने आगे लिखा कि विगत 46 वर्षों में देश में सबसे अधिक बेरोजगारी दर है। नई नौकरियां देना तो दूर मोदी सरकार निजीकरण कर पहले से कार्यरत कर्मचारियों की नौकरियां छिन रही है। निजी क्षेत्र में नौकरियां घटी है। देश में गरीबी का आलम यह है कि खुद मोदी सरकार मानती है कि 80 करोड़ लोगों को मुफ़्त राशन वितरण करना पड़ रहा है।

Tejashwi Yadav ने लिखा कि NDA सरकार के नोटबंदी जैसे बिना सोचे-समझे लिए गए फैसलों तथा बड़े उद्योगपतियों के पक्ष में नीति बना गलत निर्णय लेने से छोटे व्यापारी व लघु एवं मध्यम उद्योग धंधे समाप्त हो रहे हैं, जिससे करोड़ों की संख्या में स्वरोजगार खत्म हो गए हैं और हो रहे हैं। BJP सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर उनकी विश्वसनीयता को समाप्त कर दिया है। BJP नेता संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने की बातें कर रहे है ताकि RSS का विभाजनकारी एजेंडा लागू किया जा सके।

राजद नेता का कहना है कि मोदी सरकार ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए चुनाव पूर्व नित नए प्रपंच रचती है। हेडलाइन मैनेजमेंट करती है। 10 वर्षों में जनता इन्हें अच्छे से जान और पहचान चुकी है, इस बार जनता मुद्दों पर मतदान कर, अपने वोट की चोट से झूठ बोलने, भ्रम फैलाने व नफरत बांटने वालों को सजा देगी।