-->
 बैंकों से 10 लाख से ऊपर की निकासी, जमा पर नजर

बैंकों से 10 लाख से ऊपर की निकासी, जमा पर नजर

 


चुनाव को लेकर बैंक अफसरों की डीएम के साथ मीटिंग

निकासी, जमा की जानकारी प्रशासन को देंगे सभी बैंक

प्रत्याशियों के आश्रितों के बैंक खातों पर भी बैंक की नजर

आश्रितों के खाते में 1 लाख की निकासी, जमा पर नजर

प्रिंटिंग प्रेसों को निर्वाचन की सामग्री का लेखा देना होगा.


 लखनऊ। सरकार अब बैंकों से नकद निकासी पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सरकार बैंक से एक साल के भीतर 10 लाख रुपये की नकद निकासी पर टैक्स लगाने का प्लान बना रही है। इसका मकसद डिजिटल लेनदेन को बढ़ावे देने के साथ कालेधन पर रोक लगाना भी है। बड़ी रकम निकालने वालों की पहचान करना और उनके टैक्स रिटर्न की पहचान करना भी इस प्लान के पीछे सरकार का बड़ा उद्देश्य है।