-->
 शराब घोटाले में एक और गिरफ्तारी, अब तक 17 अरेस्ट, AAP की बढ़ीं मुश्किलें

शराब घोटाले में एक और गिरफ्तारी, अब तक 17 अरेस्ट, AAP की बढ़ीं मुश्किलें


दिल्ली शराब घोटाले मामले में ED ने की एक और गिरफ्तारी की है। ED ने चरणप्रीत सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया। चरणप्रीत सिंह ने जून 2022 से लेकर मार्च 2022 तक आम आदमी पार्टी के गोवा चुनाव केम्पेन में हिस्सा लिया था। उसको फरवरी 2022 में आम आदमी पार्टी से सेलरी मिली थी। उसको दिल्ली सरकार मे PR का काम करने के लिए WIZSPK कम्युनिकेशन से 55 हजार रुपए मिले थे। ये कंपनी दिल्ली सरकार के सूचना और प्रसारण विभाग से जुड़ी हुई है।


 कोर्ट ने 18 अप्रैल तक भेजा ED की रिमांड पर

चरणप्रीत सिंह विजय नायर समेत कई आप नेताओं से भी जुड़ा हुआ था। ED ने चरणप्रीत को कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे 18 अप्रैल तक ED रिमांड पर भेज दिया गया है। बता दें कि मई 2023 में सीबीआई ने भी इसको गिरफ्तार किया था। ED ने शराब घोटाला मामले में ये 17वीं गिरफ्तारी की है।