सीबीएसई की जिला प्रशिक्षण समन्वयक बनीं श्रीमती रत्ना विश्वनाथन
झाँसी। सी.बी.एस.ई शिक्षको की गुणवत्ता को बढानें के लिए तथा शिक्षण कार्य के तरीके को बताने के लिए समय - समय पर सीबीएसई द्वारा शिक्षकों कि ट्रेनिंग कराई जाती है तथा इन ट्रेनिंगों के माध्यम से शिक्षक पढाई से सम्बंधित सभी बारीकियो को समझकर अपने शिक्षण कार्य में कुशल बनते है ट्रेनिंग कि इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मॉडर्न पब्लिक स्कूल झाँसी की प्रधानाचार्या श्रीमती रत्ना विश्वनाथन जी को जिला प्रशिक्षण समन्वयक नियुक्त किया है। वहीं ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल झाँसी की प्रधानाचार्या श्रीमती रीना विलियम्स जी को उप जिला प्रशिक्षण समन्वयक नियुक्त किया है। उन्हें जिले के सीबीएसई से सम्बद्ध सभी स्कूलों में नीतियों एवं प्रशिक्षण सम्बन्धी कार्यक्रमों को लागू करने के लिए समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति दो साल के लिए की गई है।
आपकी नियुक्ति पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल झाँसी में खुशी का माहौल रहा। शुक्रवार को मॉडर्न ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स झाँसी के संस्थापक कैप्टन अरविंद विश्वनाथन, संस्थापिका श्रीमती शान्ति विश्वनाथन एवं ग्रुप के चेयरमेन डॉ0 रोहिन विश्वनाथन, चेयरपर्सन श्रीमती अंशिता विश्वनाथन एवं मॉडर्न ग्रुप के प्रबन्ध निर्देशक श्री अपूर्व शुक्ला जी ने पुष्पगुच्छ (गुलदस्ता) भेंट कर श्रीमती रत्ना विश्वनाथन जी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उनके कुशल नेतृत्व एवं कार्यशैली तथा परिश्रम का नतीजा है अंचल के एक विद्यालय की प्रधानाचार्या को ऐसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्राप्त हुई।
वहीं प्रधानाचार्या श्रीमती रत्ना विश्वनाथन जी ने इसे प्रबन्धन के मार्गदर्शन तथा सभी शिक्षकों के सहयोग को इसका श्रेय दिया है, साथ ही उन्हिने कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूर्ण मनोयोग से निभाने का प्रयास करेंगी।