-->
खुद को बताता था सब इंस्पेक्टर, असली पुलिस से हुआ सामना तो खिसक की पैरों तले जमीन

खुद को बताता था सब इंस्पेक्टर, असली पुलिस से हुआ सामना तो खिसक की पैरों तले जमीन

 



सिकंदराबाद।  बुधवार को घटना का राजफाश करते हुए ASP राजकुमार मीणा ने बताया कि पुलिस टीम ने पुलिस के फर्जी उपनिरीक्षक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी चेकिंग के नाम पर पुलिस का आई कार्ड व पुलिस की वर्दी दिखाकर लोगों से धोखाधड़ी कर मोबाइल व अन्य सामान लेकर फरार हो जाता था। एक महिला से पुलिस की वर्दी दिखाकर चेकिंग के नाम पर मोबाइल ठगी कर लिया था।

बुधवार को घटना का राजफाश करते हुए ASP राजकुमार मीणा ने बताया कि पुलिस टीम ने पुलिस के फर्जी उपनिरीक्षक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी चेकिंग के नाम पर पुलिस का आई कार्ड व पुलिस की वर्दी दिखाकर लोगों से धोखाधड़ी कर मोबाइल व अन्य सामान लेकर फरार हो जाता था।

आरोपी द्वारा 26 मार्च को एक महिला से पुलिस की वर्दी दिखाकर चेकिंग के नाम पर मोबाइल ठगी कर लिया था। इस मामले में कोतवाली में पंजीकृत किया गया था। बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बरामद मोबाइल को बुलंदशहर से चोरी करना स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान ब्रजपाल पुत्र बाबू निवासी ग्राम कैथाला थाना गुलावठी के रूप में की गई। आरोपी पर जनपद अमरोहा, गाजियाबाद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी, शस्त्र अधिनियम समेत अन्य धाराओं में पांच मुकदमे दर्ज हैं। कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।