-->
 फैंस की नफरत ने बिगाड़ा हार्दिक पांड्या का मानसिक संतुलन? पूर्व दिग्गज ने कर दिया बड़ा खुलासा

फैंस की नफरत ने बिगाड़ा हार्दिक पांड्या का मानसिक संतुलन? पूर्व दिग्गज ने कर दिया बड़ा खुलासा


Hardik Pandya Mental Issue: हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं. हार्दिक को मुंबई ने आईपीएल की शुरुआत से पहले ट्रेड के ज़रिए टीम से जोड़ा था और फिर कप्तान बनाने का एलान किया था. लेकिन मुंबई का कप्तान बनते ही हार्दिक को फैंस की नफरतों का शिकार होना पड़ा. जब से हार्दिक ने मुंबई की कमान संभालना शुरू की है, तब से ही उन्हें फैंस की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. 


अब पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा ने हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वह मानसिक समस्या से जूझ रहे हैं. उथप्पा ने कहा कि हार्दिक के साथ जो हो रहा है, उससे उन्हें ज़ाहिर तौर पर तकलीफ पहुंच रही होगी. 'द रणवीर शो' पर उथप्पा ने पांड्या को लेकर बात की.


उन्होंने कहा, "वह एक लड़का है जिसके पास भारतीय टीम के लिए महान बनने की क्षमता है. उन्हें उस टीम ने जाने दिया, जिसने उनकी खोज की थी और फिर वह दूसरी फ्रेंचाइज़ी में चला गया. उनके साथ 3-4 टाइटल जीतने के बाद वह चले गए. उन्हें थोड़ा बुरा लगा होगा कि वह वहीं रहेगा. वह गुजरात टाइटंस में चले गए और वहां एक टाइटल जीता और अगले सीज़न में रनरअप रहे. फिर बातें शुरू हुईं."


उथप्पा ने आगे कहा, "मज़ाक, ट्रोलिंग, उनकी फिटनेस के बारे में मीम्स. आपको नहीं लगता कि इससे उन्हें तकलीफ होती होगी? उन्हें तकलीफ होती है. इससे किसी भी इंसान को तकलीफ होगी. कितने लोगों को इसकी सच्चाई पता है? हार्दिक ज़ाहिर तौर पर मानसिक समस्या से जूझ रहे हैं. मैं समझता हूं कि भारतीय होने के नाते हम भावुक हैं. लेकिन किसी भी शख्स पर इस तरह का ट्रीटमेंट थोपना ठीक नहीं है. यह समाज के रूप में खराब है कि हम किसी के साथ ऐसा करें और उसके साथ हमें कोई दिक्कत न हो. हमें इसके साथ हंसना नहीं चाहिए. हमें इन मीम्स को फॉरवर्ड नहीं करना चाहिए."