देवरिया में युवतियों पर तेजाब फेंकने वाले युवकों और पुलिस के बीच मुठभेड़
देवरिया। देवरिया के गौरीबाजार में बुधवार की सुबह युवतियों पर तेजाब फेंकने वाले मनचलों और पुलिस टीम के बीच रात करीब 9 बजे मुठभेड़ हो गई। दोनों युवकों को गोली लगने की सूचना है। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के देवगांव के समीप साइकिल से अस्पताल जा रही दो युवतियों के ऊपर बाइक सवारों ने तेजाब फेंक दिया था जिससे दोनों झुलस गई।
दोनों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरी बाजार में किया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों आरोपियों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चारों तरफ पुलिस मुस्तैद है। किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।
घायल बदमाशों में देवगांव का रहने वाला दारा सिंह एवं देवकुआ का शेखर है। एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा एवं सीओ अंशुमन श्रीवास्तव आदि पहुंच गए हैं। घायल बदमाशों के पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया गया है।