भारतीय स्टॉक मार्केट में तेज गिरावट के साथ ही भारतीय रूपये में भी भारी गिरावट दर्ज
बुधवार, 17 अप्रैल 2024
New Delhi...भारतीय स्टॉक मार्केट में तेज गिरावट के साथ ही भारतीय रूपये में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है !
रूपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.53 पर आ गया जो कि इसका ऑलटाइम निचला स्तर है.
इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज बाजार में रुपया 83.51 प्रति डॉलर पर खुला था और शुरुआती सौदों के बाद रु 83.53 प्रति डॉलर पर आ गया. ये इसके पिछले बंद भाव से नौ पैसे की गिरावट दिखा रहा था और ऐतिहासिक निचला स्तर था. रुपया सोमवार को एक डॉलर के मुकाबले रु 83.44 पर बंद हुआ था.
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजारों में निगेटिव सेंटीमेंट और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के लगातार बिकवाली करते रहने से भी इंवेस्टर सेंटीमेंट पर असर देखा गया..