मुख्यमंत्री ने किया बाबा विश्वनाथ व काल भैरव का दर्शन-पूजन
गुरुवार, 4 अप्रैल 2024
षोडशोपचार पूजन कर लोक कल्याण की कामना की, मुख्यमंत्री ने बाबा से जीत का मांगा आशीर्वाद
वाराणसी, 3 अप्रैल: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को वाराणसी पहुंचे।गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आदियोगी के दर्शन भी किये। बाबा के गर्भगृह में जाकर षोडशोपचार पूजन किया। साथ ही लोक कल्याण की कामना की। योगी आदित्यनाथ ने बाबा से लोकसभा चुनाव में शानदार जीत का आशीर्वाद मांगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी कोतवाल बाबा काल भैरव मंदिर भी गए और आरती की। विधि विधान से पूजा करके काशी के कोतवाल से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।