-->
 सरकारी डॉक्टर ने प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर किया बड़ा कारनामा,,सर्जन नही फिर भी कर दिया ऑपरेशन,, मरीज की हालत बिगड़ी तो बुलाये दूसरे डॉक्टर

सरकारी डॉक्टर ने प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर किया बड़ा कारनामा,,सर्जन नही फिर भी कर दिया ऑपरेशन,, मरीज की हालत बिगड़ी तो बुलाये दूसरे डॉक्टर



बहराइच के एक सरकारी डॉक्टर इन दिनों बड़ी चर्चा में है शहर में ही एक निजी अस्पताल चलाते हैं सर्जन नही हैं फिर भी एक मरीज का पथरी का ऑपरेशन कर दिया ,,केस खराब हुआ तो मरीज के तीमारदारो ने डॉक्टर से बात की तो डॉक्टर साहब कहते हैं कि हम ये सब ऑपरेशन खुद करते हैं इसमें कोई बड़ी बात नही ,,,फिलहाल मरीज की हालत ज्यादा खराब होने पर अब ये सरकारी डॉक्टर बाहर से डॉक्टर बुलाकर मरीज की जांच करने की बात कह रहे हैं ,,,लेकिन बात करें मरीज की तो एक छोटा सा पथरी का ऑपरेशन कराने वाला मरीज अब आई सी यू में अपनी आखिरी सांस गिन रहा है ,,,,पूरे मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी ले चुके हैं लेकिन कार्यवाही के नाम पर अभी तक कुछ नही हुआ ,,शायद कुछ जाने जाने के बाद ही जिम्मेदार जागेंगे ,,,जल्द साक्ष्यों के साथ पूरी खबर सबके सामने ,,,,