यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा इन दिनों अवकाश पर अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर पर्यटन के उद्देश्य को लेकर सपरिवार मुख्य सचिव ने कई में दर्शन किया
Lucknow... यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा इन दिनों अवकाश पर अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. पर्यटन के उद्देश्य को लेकर सपरिवार अरुणाचल के दौरे पर मुख्य सचिव ने कई में दर्शन किया.
मुख्य सचिव ने अपने दौरे की तस्वीरें "ट्विटर" पर पोस्ट कर संदेश दिया और बताया कि ये
पुरातात्विक महत्व के शहर आज राज्य की मांग अर्थव्यवस्था का आधार हैं.
उन्होंने लिखा कि अरुणाचल प्रदेश के लोअर सियांग जिले के लिकाबाली कस्बे में पुरातात्विक शहर कहे जाने वाले मालिनीथान को देखने का सौभाग्य मिला हमारे साथ जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी थे. यह स्थान दसवीं से बारहवीं सदी यानि मध्ययुगीन भारत का एक पुरातत्व महत्व वाला शहर है.
इस प्रदेश में पर्यटन की ऐसी बहुतेरी संभावनाएं हैं.
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि "मैं यहां पुरातत्व संग्रहालय मालिनीथान का मंदिर, आर्कियोलॉजिकल साइट्स, रुक्मिणी जी का मंदिर इत्यादि की तस्वीरें एवं वीडियो शेयर कर रहा हूं. निश्चित रूप से यह लोगों को आकर्षित करेंगे."
यहां पर हमें स्थानीय गालो जनजाति का सांस्कृतिक वैभव भी देखने को मिला और लोगों ने हमें अपनी पारम्परिक वेशभूषा भी उपहार में प्रदान की, जो हमारे लिए अरुणाचल प्रदेश की यात्रा के यादगार पलों में से एक है...