-->
 एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ

एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ



 लखनऊ- सीएम योगी कर रहे ताबड़तोड़ जनसभाएं,NDA प्रत्याशियों के लिए जनता से कर रहे संवाद ,पहले,दूसरे चरण के सभी सीटों पर किया प्रचार ,तीसरे चरण की भी कई सीटों पर जनसभा की ,कई जिलों में दर्जनों रैली  कर चुके सीएम योगी,पहले चरण में यूपी की 8 सीटों पर है चुनाव ,14 दिन में 37 जनसभा कर चुके हैं CM योगी  , राजस्थान, महाराष्ट्र और जम्मू में भी जनसभा की


➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान,यूपी में मोदी और योगी की लहर है- राजभर ,NDA की सरकार फिर बनने जा रही है-राजभर ,इस बार 400 पार का लक्ष्य रखा गया है-राजभर ,मोदी और योगी सरकार  में विकास कार्य हुए-राजभर,यूपी में लॉ एंड ऑर्डर मजबूत किया गया-राजभर,मैनपुरी,गाजीपुर की सीट जीतने जा रहे है-राजभर , सपा का घोषणा पत्र जुमला है- राजभर


➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का पीलीभीत दौरा कल,पूरनपुर में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे अखिलेश ,दोपहर 12.30 बजे पीलीभीत में सपा की जनसभा , प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार के पक्ष में चुनावी सभा


➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम,दोपहर 12.30 बजे कैराना में सीएम की जनसभा ,नवीन मंडी स्थल गंगोह में सीएम करेंगे जनसभा , दोपहर 1.45 बजे बड़गांव देवबंद में होगी जनसभा


➡लखनऊ- 14 अप्रैल को बीजेपी का महानगर बूथ सम्मेलन,सीएमएस गोमती नगर विस्तार में होगा सम्मेलन ,राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल भी होंगे शामिल , MLC मुकेश शर्मा, विधायक नीरज बोरा रहेंगे मौजूद


➡लखनऊ - मौलाना यासूब अब्बास के आवास पहुंचे डिप्टी CM,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने मिलकर ईद की बधाई दी ,मंत्री दानिश आजाद अंसारी भी साथ रहे मौजूद , ईद के मौके पर पहुंचे यासूब अब्बास के आवास


➡आगरा - बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद पहुंचे आगरा, प्रशासन सरकारी स्कूलों की हालत नहीं बदल पा रहा- आकाश,बच्चे गणित में घटाना और जोड़ना भी नहीं कर पाते- आकाश  ,राशन के नाम पर एहसान  जता रही केंद्र सरकार- आकाश ,‘लाल टोपी पहनकर आए लोगों को टोपा पहनाकर चले गए’ ,‘60 सालों में भारत नहीं जोड़ पाए, अब भारत जोड़ों यात्रा निकाल रहे’  ,‘बहन जी की सरकार हमेशा से ही आम  आदमी की सरकार रही’, ‘मायावती सरकार में हर बेटी के पैदा होने पर 3 लाख मिलते थे’


➡पीलीभीत- तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को रौंदने का मामला, पांचों शवों का कराया गया पोस्टमार्टम, शव पहुंचे गांव,2 बाइकों पर सवार थे पांच लोग, 4 लोगों की हुई थई ,एक युवक की इलाज के दौरान हुई थी दर्दनाक  मौत ,आरोपी डंपर चालक फरार, मृतकों में 1 महिला शामिल ,एसपी के आदेश पर पुलिस डंपर चालक की तलाश में जुटी , थाना जहानाबाद के हरिद्वार नेशनल हाईवे के पास की घटना


➡मैनपुरी - BJP प्रत्याशी घोषित होने के बाद जयवीर सिंह पहुंचे मैनपुरी,जयवीर ने शीतला माता मंदिर में पहुंचकर की पूजा अर्चना  ,जयवीर सिंह ने चुनाव जीतने के कार्यकर्ता को टिप्स भी दिये  , ‘बीजेपी 80 में 80 सीटें जीतेगी जिसमें मैनपुरी भी शामिल’


➡मथुरा- बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद का बयान,राम मंदिर का निर्माण कराया अच्छी बात है- आकाश आनंद ,‘बाबरी मस्जिद का निर्माण होगा तब हम आपके साथ होंगे’ ,हमें धर्म से मतलब नहीं,पहला  धर्म शिक्षा,रोजगार है- आकाश, हाथ और लाल टोपी वालों से सावधान रहना- आकाश आनंद.


➡कानपुर- डोमनपुर गांव में लगी भीषण आग का मामला,8 परिवारों की जली झोपड़िया, सामान जलकर राख  ,सूचना के काफी देर बाद पहुंची दमकल की गाड़िया,किसी भी सरकारी अधिकारी ने नहीं ली कोई सुध , महाराजपुर थाना क्षेत्र के डोमनपुर का मामला.


➡रायबरेली- तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में बाइक सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल,इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया  , हादसे के बाद कार सवार कार लेकर मौके से फरार, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एनएच 232 की घटना.


➡फतेहपुर - सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा,मेड से निकलने पर युवक की पीट पीटकर हुई थी हत्या ,पांच लोगों को पुलिस भेज चुकी है जेल,फरार अभियुक्त को भी पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल,गाजीपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा मोड़ से हुई गिरफ्तारी.


➡कासगंज- झार का पुल घूमने आए 9 लोग नहर में डूबे,5 लोग लापता, 4 लोग सुरक्षित निकाले गए ,गोताखोरों की टीम नहर में कर रही तलाश  ,DM-SP पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद ,एटा के सभी रहने वाले हैं नहर में डूबे 5 लोग ,सदर के तातारपुर हजारा नहर का मामला.


➡महोबा - विस्फोटक कारोबारियों ने बढ़ाई विस्फोटक की कीमतें,कीमतें बढ़ाने का खनन कारोबारियों ने लगाया आरोप ,विस्फोटक की 4 हजार की बोरी 7-8 हजार में बेची जा रही ,क्रेशर यूनियन के संरक्षक रामकिशोर सिंह ने  लगाए आरोप, कबरई मंडी में प्रतिदिन लाखों की विस्फोटक की होती खपत.


➡प्रतापगढ़- कार की टक्कर से मां-बेटी की मौत का मामला,अपनी मांगों को लेकर अड़े परिजन ,पुलिस ने आश्वासन देकर मामला कराया शांत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा  मृतक महिला के पति की शिकायत पर ,केस दर्ज ,अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने केस किया दर्ज , लालगंज कोतवाली के पुरवारा का मामला .


➡आगरा - 12 अप्रैल को होने वाले नामांकन से पहले बसपा की रैली,बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद की रैली ,रैली के जरिए चुनाव प्रचार को धार देने पहुंचे आगरा  ,आकाश आनंद के बाद आगरा में मायावती कर  सकती रैली,मतदान से पहले कोठी मीना बाजार मैदान में कर सकती रैली ,बिजली घर चक्की पाठ पर हो रही बसपा की रैली , आगरा में तीसरे चरण में होगा मतदान


➡कन्नौज- मोबाइल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गश्त के दौरान पुलिस ने मोबाइल चोर को पकड़ा,अलग अलग जगहों से चोरी किए 10 मोबाइल बरामद ,पुलिस ने पकड़े गए चोर को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल , कन्नौज के तिर्वा कस्बे से चोर को पकड़ा


➡नागपुर- BSP अध्यक्ष मायावती का बीजेपी पर कड़ा हमला, बीजेपी जातिवादी,पूंजीवादी पार्टी है- मायावती,'BJP सांप्रदायिक और संकीर्ण मानसिकता वाली पार्टी' , जैसे कांग्रेस सत्ता से गई ये भी जाएंगे- मायावती, मायावती ने नागपुर में रैली को संबोधित किया


➡कानपुर - अजय यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार,सपा से भाजपा में शामिल हुए अजय यादव ,अजय यादव पर कई गंभीर धाराओं में केस है दर्ज  ,कई दिनों से अजय यादव चल रहा था फ़रार  , ग्वाल्टोली पुलिस ने अजय यादव को किया गिरफ़्तार.


➡मथुरा- RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बलदेव क्षेत्र में की जनसभा,भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में की जनसभा ,मथुरा में दो ही राजनीतिक शक्तियां हैं- जयंत चौधरी ,लोक दल और बीजेपी अब हम दोनों साथ हैं-  जयंत चौधरी,‘हेमा जी को पिछली बार से भी अधिक वोटों से जितना है’ , सरकार गरीब मजदूर हर वर्ग के लिए काम कर रही- जयंत 


➡फर्रुखाबाद- लूट की घटना का पुलिस, SOG ने किया खुलासा,ई रिक्शा चालक से लूट करने वाले 3 आरोपी अरेस्ट,ई रिक्शा चालक को बंधक बनाकर पेड़ से बांधा था,ई रिक्शा, फोन, पर्स लूट कर फरार हुए थे लुटेरे , एक तमंचा,2 कारतूस भी पुलिस ने किए बरामद,फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार का मामला .


➡सीतापुर - थानगांव क्षेत्र में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग,आग लगने से गांव के पांच घर जलकर हुए खाक ,ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू , थाना थानगांव के महेशपुर टपरा गांव का मामला


➡रामपुर - मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,मृतक के परिजिनों ने लगाया हत्त्या का आरोप ,सरदार के डेरे पर मृतक करता था काम , थाना बिलासपुर के मनिहार खेड़ा गांव की घटना 


➡आगरा - मशहूर अभिनेत्री अदा शर्मा पहुंची आगरा,वाइल्डलाइफ एसओएस के हाथी, भालू संरक्षण केंद्र को देखा ,अदा ने मथुरा हाथी संरक्षण केंद्र में हाथियों के लिए बनाया खाना , हाथी संरक्षण, बचाए गए हाथियों के इतिहास के बारे में भी जाना


➡बहराइच- ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत,गोंडा बहराइच रेलवे रूट पर मिला शव ,मृतक युवक की शिनाख्त में जुटी पुलिस , देहात कोतवाली के दसईपुरवा के पास हादसा


➡फिरोजाबाद - पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया पर्दाफाश,पुलिस ने दों आरोपियों को गिरफ्तार किया ,245 लीटर कच्ची शराब, उपकरण किए बरामद  , थाना उत्तर पुलिस ने टापा कला इलाके का मामला


➡सिद्धार्थनगर- अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में लगी आग,आग लगने से 100 बीघा फसल जलकर राख ,सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड , शोहरतगढ़ के लखनपारा सिवान में लगी आग


➡कानपुर- हुंडई शोरूम में सिक्योरिटी गार्ड की मौत,टावर गिरने से सिक्योरिटी गार्ड की मौत  ,परिजन शव को रखकर कर रहे हंगामा ,सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, महाराजपुर थाना क्षेत्र का मामला