एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ
लखनऊ- जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस ,मंडायुक्त, एलडीए वीसी समेत तमाम अधिकारी रहे मौजूद ,लखनऊ में 26 अप्रैल से नामांकन की प्रकिया शूरू होगी-डीएम ,20 मई को लखनऊ, मोहनलालगंज के लिए मतदान होगा- डीएम , लखनऊ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर मतदान हो-डीएम, Voters.eci.Gov.in पर अपना वोट है कि नहीं देख सकते हैं-डीएम
➡लखनऊ - बीकेटी में सीतापुर रोड पर लगा लंबा जाम,आउटर रिंग रोड तक आए दिन लगता है जाम , ई रिक्शा और टेम्पो बनते है परेशानी का सबब.
➡इटावा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,PDA ने NDA का होश उड़ा दिया - अखिलेश यादव ,पहले चरण से गठबंधन का भविष्य दिख रहा- अखिलेश ,बीजेपी जल्द इतिहास बनने जा रही - अखिलेश यादव चुनावी बॉन्ड के नाम पर अवैध वसूली हुई - अखिलेश, ,ED, CBI, इनकम टैक्स ने वसूली की - अखिलेश यादव ,कोई चंदा हजारों करोड़ नहीं देता है - अखिलेश यादव ,वैक्सीन वाली कंपनी से भी चंदा ले लिया - अखिलेश ,सभी ने वैक्सीन लगवाई, हमने नहीं लगवाई- अखिलेश ,बीमारी भगाने के लिए ताली-थाली बजवा दी - अखिलेश ,हर वर्ग के लोगों को BJP ने धोखा दिया- अखिलेश यादव ,16 लाख करोड़ उद्योगपतियों का माफ किया - अखिलेश जिन्होंने चंदा दिया उनका कर्ज माफ कर दिया- अखिलेश,लाभ देकर उद्योगपतियों से BJP ने चंदा लिया- अखिलेश ,इंडिया गठबंधन किसानों का कर्ज माफ करेगी - अखिलेश,गरीबों का भी कर्ज BJP माफ कर सकती थी - अखिलेश ,चुनाव से पहले चौधरी साहब को भारत रत्न दिया- अखिलेश,किसानों का वोट पाने के लिए भारत रत्न दिया - अखिलेश युवा बेरोजगार है, किसान परेशान है - अखिलेश ,यादव ,नौकरी नहीं मिलेगी तो शादी भी नहीं होगी - अखिलेश ,एक तिहाई जीवन युवाओं का चला गया - अखिलेश यादव BJP की सरकार में 10 परीक्षा लीक हुई - अखिलेश यादव, मैनपुरी में डिंपल 5 लाख वोटों से जीतेंगी- अखिलेश यादव,मंत्री जी मैनपुरी से मजबूरी में लड़ रहे हैं - अखिलेश यादव,मंत्री जी तो खुद कह रहे कि सपा प्रत्याशी जीत रहीं- अखिलेश,आटा के साथ डाटा देने का काम हम लोग करेंगे - अखिलेश ,मोबाइल चलाने के लिए डाटा बहुत जरूरी है- अखिलेश यादवगरीब के बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे- अखिलेश ,यादव ,हमने लैपटॉप बांटा, अब अमेरिका बांट रहा- अखिलेश यादव सबसे ज्यादा सीटें सपा जीतने जा रही - अखिलेश यादव, BJP हमारा संविधान खत्म करना चाहती है- अखिलेश यादव, संविधान खत्म तो मान-सम्मान खत्म हो जाएगा- अखिलेश
➡उन्नाव- उन्नाव में डिंपल यादव का बड़ा बयान,सब अपने आपको पिछड़ा समझ रहे हैं- डिंपल यादव ,जो वादे किए थे केंद्र,प्रदेश सरकार ने पूरा नहीं किया-डिंपल ,रोजगार,नौकरी के मामले में यहां जीरो है- डिंपल यादव ,पेपर लीक कहीं ना कहीं सोंची समझी साजिश-डिंपल ,आरक्षण मिल रहा है ये हटाना चाहते हैं- डिंपल यादव ,प्रदेश से देश से ऐसी सरकार को हटाइये-डिंपल यादव , आपके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है- डिम्पल यादव.
➡अमेठी- स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर बड़ा हमला,राहुल गांधी को सनातन से नफरत है-स्मृति ईरानी ,राहुल अमेठी में आ कर जनेऊ पहन लेते हैं-स्मृति ,अमेठी में जनेऊ धारी पंडित बन जाते हैं-स्मृति ईरानी ,वायनाड में राहुल मुस्लिम मौलाना बन जाते हैं-स्मृति , राहुल गांधी के दलाल लोगों का राशन खा जाते-स्मृति,मोदी ने लोगों को मुफ़्त का टीका दिया-स्मृति ईरानी ,कांग्रेस के दलाल होते तो मुफ़्त का टीका न मिलता-स्मृति ,जो राम का नहीं वो किसी के काम का नहीं-स्मृति ईरानी ,राहुल गांधी को भगवान राम से दिक्कत है-स्मृति ईरानी ,राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता तक ठुकरा दिया-स्मृति
➡कानपुर- बीजेपी कार्यसमिति सदस्य प्रकाश शर्मा ने खरीदा पर्चा,कानपुर लोकसभा से प्रकाश शर्मा ने नामांकन पत्र लिया,समर्थकों से बात करने के बाद पर्चा दाखिल करेंगे-प्रकाश ,कुछ दिन पहले वायरल हुई थी प्रकाश शर्मा की चिट्ठी, कानपुर लोकसभा से रमेश अवस्थी हैं बीजेपी प्रत्याशी.
➡देवरिया- जिले से कई महानगरों तक चलती है लग्जरी बसें,टूरिस्ट परमिट पर भरी जाती है सवारीया ,मनमाने रेट पर लोगों से वसूला जाता किराया दिल्ली,राजस्थान समेत कई जगहों पर जाती बसें , देवरिया शहर में कई जगहों पर भरी जाती सवारियां
➡अमेठी- स्मृति ईरानी का अमेठी में जनसंवाद कार्यक्रम,102 गांवों ने किया अमेठी में पीएम मोदी का समर्थन ,जनता ने एकतरफा समर्थन का लिया प्रण- स्मृति ईरानी ,‘स्मृति ईरानी को एकतरफा समर्थन करने का फैसला’ ,अमर शहीद भाले सुल्तान के वंशजों ने लिया संकल्प, 1857 की लड़ाई में इस परिवार का रहा योगदान- स्मृति.
➡फर्रुखाबाद - सपा और बीएसपी प्रत्याशी ने किया नामांकन,सपा प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य ने किया नामांकन ,इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी है नवल किशोर शाक्य,बीएसपी प्रत्याशी क्रांति पांडेय ने भी किया नामांकन , फतेहगढ़ जिलाधिकारी कार्यालय में हुआ नामांकन
➡इटावा- 28 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह का होगा इटावा दौरा,अमित शाह नुमाइश ग्राउंग में पहुचेंगे, साभ को संबोधित करेगे ,अमित शाह नुमाइश ग्राउंड में पहुंचेंगे, सभा को संबोधित करेंगे ,इस सभा में एक लाख जनता के पहुंचने का लक्ष्य है , कार्यक्रम की तैयारियों का पदाधिकारी ले रहे जायजा .
➡महोबा - जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी,पारा 42 के पार,दोपहर में सूनी हो जाती हैं शहर की सड़कें व गालियां ,गर्मी और लू के बीच नौनिहाल स्कूल जाने को मजबूर , बच्चों, बुजुर्गों को हीटवेव से बचने की डॉक्टरों ने दी सलाह
➡बरेली- गेहूं के खेत में मिला जला हुआ शव,हत्या कर शव खेत में फेंके जाने की आशंका ,अभी तक नहीं हुई अज्ञात शव की शिनाख्त पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हाफिजगंज क्षेत्र के लाडपुर उस्मानपुर के पास मिला शव
➡दिल्ली- मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी,कोर्ट ने 7 मई तक न्यायिक हिरासत बढ़ाई , शराब नीति घोटाले में जेल में बंद हैं सिसोदिया
➡दिल्ली- ईवीएम-VVPAT को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा ,निर्वाचन आयोग ने SC में सवालों के जवाब दिए ,कंट्रोलर को बाहर से प्रभावित नहीं कर सकते-EC , सभी माइक्रो कंट्रोलर वन टाइम प्रोग्राम होते हैं-EC